नई दिल्ली: भारत में इस समय Toyota की नई फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर (Fortuner) को लेकर काफी चर्चा है. लगातार इस गाड़ी से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अब इसके भारत में आने में देर लग सकती है. SUV सेगमेंट में Toyota की फॉर्च्यूनर (Fortuner) काफी पॉपुलर है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल मई-जून के आस-पास नई फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर का वर्ल्ड प्रीमियम होने वाला है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से इस समय देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसकी वजह से इसके लॉन्च होने में देरी हो सकती है. हालांकि कंपनी का इस बारे में कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सोर्स के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से इसका लॉन्च टल भी सकता है.


नई फॉर्च्यूनर की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं. तस्वीरों के हिसाब से यह पहले से ज्यादा बेहतर नज़र आ रही है. नई फॉर्च्यूनर के फ्रंट और रियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें नई ग्रिल और नया फ्रंट बंपर मिलेगा. यह गाड़ी कंपनी की ही RAV4 और Raize जैसी लगती है. नई फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में इस बार स्लिम ग्रिल देखने को मिलेगी.


इसके अलावा ग्रिल पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दी गई है, जबकि मौजूदा फॉर्च्यूनर में ग्रिल में क्रोम का इस्तमाल ज्यादा किया है. नए मॉडल में नए बम्पर देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें नए डिजाइन वाली हेडलाइट्स भी देखने को मिल सकती है. मौजूदा मॉडल की तुलना में नया मॉडल ज्यादा शार्प डिजाइन में होगा.


माना जा रहा है कि नई फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर के इंटीरियर को भी नया टच दिया गया है. इसमें कई नए फीचर्स के साथ ज्यादा लग्जरी देने की कोशिश की गई है. लेकिन इसमें कौन –कौन से फीचर्स को शामिल किया गया है उस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.


इंजन


बात इंजन की करें तो ग्लोबल मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर कई पेट्रोल-डीजल इंजन ऑप्शन में बिकती है. जबकि भारत में यह बीएस6 कम्प्लायंट 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन में शामिल है और उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसमें यही दोनों इंजन को शामिल किया जाएगा. भारत में नई फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन उससे पहले कंपनी इसे थाईलैंड समेत अन्य एशियन मार्केट में लॉन्च करेगी.


इनसे होगा मुकाबला


नई फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर का सीधा मुकाबला फोर्ड की एंडेवर से होगा, क्योंकि सही मायनों में यही एक ऐसी SUV है जो इसे कड़ी टक्कर देती है. एंडेवर के अलावा इस गाड़ी का मुकाबला इसुजु MU-X, फोक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा कोडिएक और होंडा सीआर-वी जैसी SUV गाड़ियों से भी होगा.


यह भी पढ़ें  


भारत लॉकडाउन के बाद लॉन्च होने को तैयार हैं ये 4 कारें, यहां है पूरी जानकारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI