नई दिल्ली: Toyota ने अपनी Yaris Cross से पर्दा उठ दिया है. नई Yaris Cross को पहले जिनेवा मोटर शो में पेश किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस मोटर शो को रद्द करन पड़ा. कंपनी का दावा है कि यारिस क्रॉस को यूरोप के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, इसलिए इसके डिजाइन को ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश बनाया है.


इंजन


बात इंजन की करें तो टोयोटा की Yaris Cross में हाइब्रिड इंजन दिया है, जिसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं. इस हाइब्रिड इंजन की पावर  116bhp है.  फिलहाल कंपनी इसे फ्रांस में बनाएगी और इसे सबसे पहले यूरोप में बेचेगी.


डिजाइन और स्टाइल


डिजाइन के मामले में यह काफी स्पोर्टी डिजाइन में है. कंपनी ने इसे ब्रैस गोल्ड पेंट स्कीम में उतारा है. नई Yaris Cross में सिग्नेचर टोयोटा स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं नई यारिस क्रॉस कंपनी की C-HR क्रॉसओवर के नीचे रहेगी, बात अगर साइज़ की करें तो इसकी लम्बाई 4,180mm और इसका व्हीलबेस 2,560mm है. इसका सीधा मुकाबला रेनॉ कैप्चर और निसान किक्स से होगा. बात अगर व्हील्स की करें तो इसमें 18 इंच एलाय व्हील्स दिए गये हैं. इसके अलावा इसमें ऑप्शनल इलेक्ट्रिक टेलगेट दिए गए हैं. नई Yaris Cross का कैबिन यारिस प्रीमियम हैचबैक से लिया गया है. इसमें सेंटर कंसोल में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलते हैं.


भारत में इसके लॉन्च होने में अभी समय है. वैसे भारत में हैचबैक, सेडान, SUV गाड़ियों को ज्यादा पसंद किया जाता है जबकि क्रॉस ओवर कारों को ग्राहक ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह है कि जब टोयोटा की Yaris Cross को भारत में लॉन्च किया जायेगा तो इसे कितनी कामयाबी मिलती है.


यह भी पढ़ें 



भारत में Toyota की नई Fortuner के आने में हो सकती है देरी, सामने आई वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI