Toyota Qualis: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा देश में अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है. हालांकि ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां अपनी बेस्ट सेलिंग गाड़ियों को बंद नहीं करती हैं. लेकिन कई बार इन्हें किसी न किसी कारण के बंद करना पड़ जाता है. ऐसी ही एक कार थी टोयोटा क्वालिस (Toyota Qualis) जिसे कंपनी ने सन 1994 में लॉन्च किया था. लेकिन अब यह बाजार से पूरी तरह गायब हो चुकी है.


कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार


आपको बता दें कि टोयोटा क्वालिस कंपनी की एक समय में बेस्ट सेलिंग एसयूवी मानी जाती है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उस समय भी टोयोटा क्वालिस की सालाना 1 लाख यूनिट्स से भी ज्यादा बिक्री होती थी. वहीं टोयोटा क्वालिस अपने सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) और टाटा सूमो (Tata Sumo) जैसी गाड़ियों को कड़ा मुकाबला देती है और इनके बिक्री पर भी असर डालती थी. लेकिन सन 2005 में टोयोटा ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्वालिस को बंद कर दिया था.


क्या थी वजह


दरअसल, एक समय के बाद टोयोटा क्वालिस (Toyota Qualis) को बंद करने की वजह भी काफी मजेदार है. कंपनी की इस कार की जबरदस्त बिक्री के साथ ही कई लोग इस कार को डब्बा कार मानने लगे थे. लोग टोयोटा क्वालिस को डब्बा कार के रूप में जानने लगे थे. इतना ही नहीं कई एक्सपर्ट्स और डिजाइन विशेषज्ञ ने भी इसके डिजाइन पर सवाल उठाते हुए, इसे डब्बा मॉडल बोलना शुरू कर दिया और इसे कम रेटिंग देने लगे.


इसके बाद से कंपनी को लगा कि टोयोटा क्वालिस का डिजाइन काफी आउटडेटेड हो चुका है और अब इसे बंद कर देना चाहिए. इसी के बाद 2005 में कंपनी ने टोयोटा क्वालिस के कुछ मॉडलों को तैयार करके इसको हमेशा के लिए बंद कर दिया. लेकिन उसी साल कंपनी ने अपनी एक नई एसयूवी को देश में उतारा जिसका नाम था टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) जो आज कंपनी की एक बेस्ट सेलिंग एसयूवी मानी जाती है.


टोयोटा की गाड़ियों में है दम


भारतीय लोग टोयोटा की गाड़ियों को इसके मजबूत इंजन और स्टाइलिश लुक के लिए काफी पसंद करते हैं. टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) आज भी कंपनी की एक बेस्ट सेलिंग कार मानी जाती है जो बाजार में महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी (Tata Safari) जैसी कारों को कड़ा मुकाबला देती है. साथ ही यह लंबे सफर के लिए एक परफेक्ट कार मानी जाती है जिसमें करीब 7 लोग आराम से यात्रा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Ertiga को 21900 रुपये की EMI पर ले आएं घर, जानें कितना देना होगा डाउनपेमेंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI