(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Urban Cruiser Hyryder Recall: अपनी 4,000 से ज्यादा कारें रिकॉल करेगी टोयोटा, जानें क्या है गड़बड़ी
Toyota Cars: टोयोटा की तरफ से दी गयी जानकारी अनुसार, 8 अगस्त 2022 से 15 नवंबर 2022 के बीच बनी टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर कारों के 4,026 यूनिट्स को रिकॉल कर, उनमें पहचानी गयी खामी को दूर किया जायेगा.
Toyota Cars Recall: हाल ही में मारुति सुजुकी भी अपनी कई कारों को रिकॉल करने की घोषणा कर चुकी है. अब जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा भी अपनी 4,000 से ज्यादा कारों को रिकॉल करने का एलान कर चुकी है. किस वजह से टोयोटा अपनी कारों को रिकॉल करने जा रही है. हम आगे इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर
टोयोटा अपनी मिड साइज एसयूवी कार टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के 4,026 कारों को रिकॉल करेगी. इसके लिए कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कंपनी की वेबसाइट पर जानकारी दे दी गयी है.
रिकॉल की वजह
टोयोटा की तरफ से वेबसाइट पर दी गयी अधिकारी जानकारी के मुताबिक, इसकी टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर कार के रियर सीट बेल्ट के मॉउंटिंग ब्रेकेट में खराबी की जानकारी मिलते ही कंपनी ने संभावित कारों के लिए रिकॉल जारी किया है. ताकि किसी भी तरह के नुकसान होने से पहले ही इसमें सुधार किया जा सके.
इस बीच की कारें होंगी रिकॉल
टोयोटा की तरफ से दी गयी जानकारी अनुसार, 8 अगस्त 2022 से 15 नवंबर 2022 के बीच बनी टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर कारों के 4,026 यूनिट्स को रिकॉल कर, उनमें पहचानी गयी खामी को दूर किया जायेगा.
क्यों रिकॉल किये जाते हैं वाहन
किसी भी वाहन को रिकॉल करना एक सामान्य प्रक्रिया है. कोई भी वाहन निर्माता कंपनी जब अपने वाहनों में एक ही जैसी किसी कमी की बार-बार शिकायत मिलती है या कंपनी खुद इसकी पहचान करती है. तब इसे सही करने के लिए गाड़ियों को रिकॉल किया जाता है. अगर कमी कुछ ज्यादा ज्यादा ही गंभीर है जिससे किसी बड़े नुकसान की आशंका होती है. तो कंपनी कमी दूर न होने तक वाहन के प्रयोग के लिए भी मना कर देती है.