Toyota Rumion Features: भारत में टोयोटा, मारुति सुजुकी के अर्टिगा के रीबैज्ड मॉडल टोयोटा रूमियन को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. हालांकि अभी इसकी कीमतों और का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके वेरिएंट्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स सामने आ गई हैं. रुमियन एमपीवी को पेट्रोल और सीएनजी दोनों ईंधन के विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा.


इंजन और वेरिएंट्स


नई रुमियन के पेट्रोल वेरिएंट में एक 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलेगा, जो 103bhp पॉवर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि यह इंजन सीएनजी पर 88bhp पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा. ग्राहक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प चुन सकेंगे. टोयोटा रुमियन तीन अलग-अलग ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध होगी, जिसमें एस, जी, और वी शामिल हैं. हर ट्रिम में अलग अलग वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं दी गई हैं. कंपनी ने इसके हर ट्रिम के लिए फीचर्स की आधिकारिक तौर पर डिटेल्स जारी कर दी है. 


रुमियन "एस"


रुमियन एस में 1.5 लीटर, पेट्रोल/सीएनजी के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सेकेंड रो के लिए आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, डुअल-टोन इंटीरियर, तीनों रो में एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सेकेंड रो में सेंटर आर्मरेस्ट, मिड रो के लिए 3-स्पीड एसी, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, मैनुअल एसी, कूल्ड कप होल्डर, रिमोट कीलेस एंट्री, सभी पावर विंडो, पहली और दूसरी रो में 12V पावर सॉकेट, पावर और टिल्ट स्टीयरिंग, ड्राइवर विंडो ऑटो अप/डाउन, बोतल होल्डर, इलेक्ट्रिक इंटीग्रेटेड इंडिकेटर, पैडल शिफ्टर्स, ऑडियो सिस्टम, 4-स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और ऑडियो और यूएसबी कनेक्टिविटी मिलता है. इसके एक्सटीरियर में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप और 15-इंच के स्टील व्हील मिलेंगे.


रुमियन "जी"


इसमें केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है. इसमें वी ट्रिम के सभी फीचर्स के साथ हाईट एडजस्टेबल फ्रंट बेल्ट मिलता है. साथ ही इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, क्लाइमेट कंट्रोल, दो ट्वीटर, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टोयोटा कनेक्टेड कार तकनीक, डैशबोर्ड और फ्रंट डोर ट्रिम्स पर टीक वुड फिनिश, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट रो में सेंट्रल स्लाइडिंग आर्मरेस्ट मिलता है. इसके एक्सटीरियर में फ्रंट फॉग लैंप, डुअल-टोन 15-इंच अलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल, रियर वॉशर, वाइपर और डिफॉगर मिलता है.


रूमियन "वी"


इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. सेफ्टी किट में जी वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट साइड एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट-साइड एयरबैग मिलेगा. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें की-ऑपरेटेड विंग मिरर्स, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील और ऑटो हेडलैम्प मिलेंगे.


यह भी पढ़ें :- टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की फ्यूल एफिशिएंसी की डिटेल्स आई सामने, जानिए कितना मिलता है माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI