Toyota Innova Hycross Delivery: टोयोटा ने अपनी इनोवा कार के अपडेटेड वर्जन टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को दिसंबर 2022 में लान्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 18.3 लाख रुपये रखी थी. टोयोटा की इस कार को काफी पसंद किया गया और जबरदस्त बुकिंग भी हुई. अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है. भारत में इस कार का मुकाबला करने के लिए महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार और किआ कार्निवल जैसी शानदार गाड़ियां मौजूद हैं.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस वेरिएंट्स
कंपनी ने अपनी टोयोटा हाइक्रॉस को भारत में 5 वेरिएंट में उतारा था. ये वेरिएंट G, GX, VX, ZX और ZX(O) हैं. जिसमें VX,ZX और ZX(O) मॉडल हाइब्रिड पावर ट्रेन विकल्प के साथ मिलते हैं. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 18.3 लाख रुपये से लेकर 28.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गयी है.
इनोवा हाइक्रॉसवेटिंग पीरियड इनोवा की इस कार को लॉन्चिंग के बाद ग्राहकों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और कंपनी के पास कार की बुकिंग के लिए लाइन लग गई थी, जिसकी वजह से टोयोटा को इस कार की बुकिंग करने वाले अपने ग्राहकों को डिलीवरी के लिए अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से, छह महीने से लेकर 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
अपडेटेड फीचर्स
टोयोटा ने हाइक्रॉस के पुराने वर्जन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले इसमें नए फीचर्स की झड़ी लगा दी. जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, टोयोटा सेफ्टी सेंस सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ईबीडी (EBD), एबीएस (ABS), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड, आईएसओफिक्स (ISOFIX) चाइल्ड सीट एंकर्स के साथ-साथ सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स का खास ध्यान रखा गया है.
अन्य विकल्प
टोयोटा की नई इनोवा हाइक्रॉस के अलावा लगभग इसी रेंज में और भी बेहतर विकल्प मौजूद हैं. जिनमें महिंद्रा की एक्सयूवी700 जिसकी एक्स शोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा टाटा सफारी (शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपये), एमजी की एमजी हेक्टर प्लस (शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.94 लाख रुपये), हुंडई अल्काजार (शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.89 लाख रुपये) और किआ कार्निवल ( शुरुआती कीमत 30.99 लाख रुपये) जैसी कारें है.
यह भी पढ़ें :- ये हैं दुनिया की 3 सबसे महंगी लग्जरी कारें, शानदार लुक और जबरदस्त सुविधाओं से हैं लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI