Toyota Urban Cruiser Delivery: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बुकिंग करने के बाद इसकी डिलीवरी का इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे पर टोयोटा ने दिवाली से पहले ही ख़ुशी बिखेर दी है. दरअसल पिछले महीने ही भारत में लॉन्च हुई इस कार की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है. कंपनी ने इस SUV कार को दो हाइब्रिड पावर ऑप्शन के साथ E, S, G और V वेरिएंट्स में पेश किया था. इसके अलावा भी इसमें काफी कुछ खास देखने को मिलता है.


डिजाइन


अर्बन क्रूजर हाईराइडर SUV कार कंपनी की C-सेगमेंट में आती है. इस कार की वैश्विक स्तर पर लॉन्चिंग कंपनी ने भारत से ही की है. कंपनी ने इस कार को अपने वैश्विक TNGA-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इसमें आपको पतली क्रोम स्ट्रिप, फ्रंट ग्रिल टोयोटा ग्लैंजा के जैसी और लोअर-पोजिशन LED हेडलैम्प्स के साथ LED DRLs का प्रयोग किया गया है. इस कार के सभी टायरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा के साथ साइड में हाइब्रिड की बैजिंग भी की गई है.


इंजन


इस SUV कार में 1.5-L K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) जो 100 hp की मैक्सिमम पावर और 135 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके अलावा कार में मजबूत-हाइब्रिड सेटअप भी देखने को मिलता है. जिसमें 1.5-L TNGA इंजन, जो 91 hp की मैक्सिमम पावर और 122 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके साथ ही इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर (79hp/141Nm) से भी अटैच किया गया है. इस SUV में 5-स्पीड मैनुअल (MT), 6-स्पीड ऑटोमैटिक या ECVT गियरबॉक्स उपलब्ध है.


फीचर्स


टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर SUV कार में 9 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ बड़ा इंटीरियर केबिन मिलता है. इसके अलावा कनक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ ऑटोमेटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर और सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग उपलब्ध हैं.


कीमत


भारतीय कार बाजार में टोयोटा हाईराइडर के शुरूआती E-माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल की कीमत 10.48 लाख रुपये और S-हाइब्रिड की कीमत 15.11 लाख रुपये (एक्स शोरूम), जबकि इसके G-हाइब्रिड को 17.49 लाख और V-हाइब्रिड की कीमत को 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा गया है.


यह भी पढ़ें:-


Flying Car X2: बहुत कर ली सड़क पर कार की सवारी, अब कीजिए फ्लाइंग कार में बैठने की तैयारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI