Waiting Period on Toyota Cars: टोयोटा ने फिलहाल अपनी दो कारों टोयोटा हाइब्रिड इनोवा हाइक्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बुकिंग लेना बंद कर दिया है. जिसकी जानकारी कंपनी ने अपने अधिकारी डीलर्स को भी दे दी है. जिसकी वजह कंपनी के पास इन कारों के लिए हैवी डिमांड का आना है. इन गाड़ियों की ज्यादा डिमांड के चलते गाड़ियों पर दबाव बढ़ता जा रहा था, इसलिए कंपनी को इन दोनों गाड़ियों के लिए अस्थायी तौर पर बुकिंग लेना बंद करना पड़ा.


हाइब्रिड सेटअप के साथ जबरदस्त माइलेज देती हैं दोनों गाड़ियां


मारुति सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी के बाद इन दोनों गाड़ियां को हाइब्रिड मॉडल में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद इन गाड़ियों के शानदार माइलेज के चलते इनकी जबरदस्त डिमांड देखने को मिली थी. वहीं माइलेज की बात करें तो, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का माइलेज 27.97 किमी/लीटर और टोयोटा हाइब्रिड इनोवा हाईक्रॉस का माइलेज 12.1 किमी/लीटर तक का है.


इन दोनों हाइब्रिड गाड़ियों पर दिए जा रहे वेटिंग पीरियड की बात करें तो, ये अलग-अलग डीलर्स पर अलग-अलग है. वहीं टोयोटा के कुछ आधिकारिक डीलर्स के मुताबिक, हाईक्रॉस जेडएक्स (O) वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी तरफ से 2.5 साल तक और हाईक्रॉस के वीएक्स वेरिएंट पर भी 8-12 महीनों तक वेटिंग पीरियड दिया गया. हाईराइडर के हाइब्रिड वेरिएंट पर कुछ शहरों में एक साल से ज्यादा का वेटिंग पीरिएड देखने को मिला.


वहीं इन गाड़ियों की बुकिंग को फिलहाल अस्थायी तौर पर बंद करने की एक और वजह टोयोटा का मारुति के लिए ग्रैंड विटारा का उत्पादन बंद करना भी हो सकता है. फरवरी में मारुति अपनी ग्रैंड विटारा की 9,183 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रहे. हालांकि ये आंकड़ा हुंडई की क्रेटा से कम है लेकिन किआ सेल्टोस से ज्यादा है.


यह भी पढ़ें :- 5 लाख रुपये से कम कीमत में मिलती हैं ये दो कारें, जानिए किसे खरीदना होगा बेहतर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI