Best SUV Car : Toyota ने अपनी नई कार Aygo X से पर्दा हटा दिया है. यह कार SUV स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ आने वाली एक सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर है. भारत में यह कार कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुई टाटा की पंच को टक्कर दे सकती है. Toyota की यह नई कार GA-B प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस कार में और क्या है खास आइए जानते हैं विस्तार से.


साइज में अच्छी है कार


Aygo X की लंबाई 3700mm और चौड़ाई 1740mm है. वहीं इसकी ऊंचाई 1510mm है. वहीं इसकी प्रतिद्वंद्वी कार TATA Punch की लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742mm और ऊंचाई 1615mm है.


कलर में ये हैं ऑप्शन


इस कार में टू टोन एक्सटीरियर कलर स्कीम है, जो इसके रफ लुक को और बढ़ा देती है. अगर दूसरी कारों से तुलना करें तो इसमें ड्यूअल टोन स्कीम का इस्तेमाल अलग तरीके से किया गया है. इसके सी-पिलर को ब्लैक टोन दिया गया है, जबकि बाकी बॉडी में 4 रंगों का ऑप्शन है. ये कलर लाल, नीला, हरा और बेज हैं.


इंटीरियर में क्या है खास   


अगर इस कार के इंटीरियर पर बात करें तो इसमें एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग दिया गया है. इसके पीछे 9 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. टोयोटा ने इस मॉडल में एक इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है, जो Android Auto और Apple CarPlay पर चलता है. इसमें MyT ऐप्लिकेशन को जोड़ने का विकल्प भी मिलेगा जो ड्राइवर को कार से संबंधित जानकारी जैसे कि ड्राइविंग एनालिसिस, पेट्रोल लेवल व अन्य जानकारियां देंगी. इसमें 231 लीटर साइज का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है.


बाहर से कैसा है लुक        


Aygo X में बड़ा फ्रंड ग्रिल, फॉग लैंप, हेडलाइट्स के साथ LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं. इंडिकेटर को भी अलग लुक देने की कोशिश की गई है. कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए रूफ में भी कुछ अलग किया गया है. इसके पहिये 18 इंच के हैं.


इंजन पर एक नजर


अब अगर इसके इंजन की बात करें तो Aygo X में 1.0 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल वाला इंजन दिया गया है. इंजन अधिकतम 72hp का आउटपुट और 205Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इसके इंजन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा है.


ये भी पढ़ें


Best Mileage Cars: ये कारें देती हैं बेहतरीन माइलेज, कीमत 5 लाख से कम


Best E-Bike : इस कंपनी की Electric Bike को मिल रहा खूब रिस्पॉन्स, सिंगल चार्ज में देती है 75 किलोमीटर की रेंज
     


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI