Toyota Urban Cruiser Taisor: टोयोटा भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों की लिस्ट में शामिल है. ये जापानी ऑटोमेकर अपनी कारों के साथ भारत में हर त्योहार लोगों के लिए कुछ खास लेकर आते हैं. इस दीवाली सीजन कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर के लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च किया है. टेजर का ये न्यू एडिशन केवल 31 अक्टूबर तक भारतीय बाजार में उपलब्ध रहेगा.


Toyota Taisor न्यू एडिशन


टोयोटा टेजर के न्यू एडिशन में एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. इस नए मॉडल में 20 हजार रुपये से ज्यादा की टोयोटा एसेसरीज को जोड़ा गया है. इस कार के एक्सटीरियर में हुए बदलाव की बात करें, तो गाड़ी की हेडलैम्प, फ्रंट ग्रिल और साइड मोल्डिंग को क्रोम से गार्निश किया गया है. टेजर के इंटीरियर में डोक वाइजर्स, सभी मौसम के लिए 3D mats और डोर लैम्प्स को जोड़ा गया है.



टोयोटा टेजर लिमिटेड एडिशन की कीमत


टोयोटा टेजर का ये लिमिटेड एडिशन केवल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ ही आया है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ दिया गया है. टोयोटा टेजर में लगे इस इंजन से 100 hp की पावर मिलती है. टोयोटा टेजर लिमिटेड एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 10.56 लाख रुपये से शुरू होकर 12.88 लाख रुपये तक जाती है.


टोयोटा टेजर के स्टैंडर्ड मॉडल की बात करें, तो ये 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. इस इंजन के साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन मौजूद हैं. इस इंजन से 90 hp की पावर मिलती है. वहीं CNG पावर्ड वर्जन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आया है. इस इंजन से 78 hp की पावर मिलती है.


टेजर लिमिटेड एडिशन टोयोटा के हाइराइडर फेस्टिवल एडिशन की तरह ही है. इस नए एडिशन की लॉन्चिंग के साथ कंपनी फेस्टिव सीजन में अपनी सेल बढ़ाना चाहती है.


यह भी पढ़ें


कीमत करोड़ों में, फिर भी Jaguar Land Rover की कारों को क्यों खरीद रहे लोग? फीचर्स से इंजन तक जानें सब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI