Cars Launch in April: नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत 1 अप्रैल से हो गई है. इस नए वित्त वर्ष की कई बड़ी कंपनियां शानदार तरीके से करने वाली हैं. वहीं ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी इस महीने कई नई गाड़ियों की एंट्री मार्केट में होने जा रही है. चलिए जानते हैं अप्रैल महीने में किस कार की लॉन्चिंग होने जा रही है.
टोयोटा टेजर (Toyota Taisor)
टोयोटा टेजर अप्रैल महीने की शुरुआत में ही 3 तारीख को मार्केट में लॉन्च होने जा रही है. टोयोटा का ये मॉडल मारुति-फ्रोंक्स पर बेस्ड मॉडल है. टोयोटा अपनी इस कॉम्पेक्ट एसयूवी को अर्बन क्रूजर टेजर नाम दे सकती है. टोयोटा की इस गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो इंजन दिया जा रहा है. टोयोटा लाइन-अप की ये गाड़ी पेट्र्रोल वेरिएंट में मार्केट में आ सकती है. इसके सीएनजी और डीजल वेरिएंट के बाद में मार्केट में आने की उम्मीद है. इस कार की कीमत 8 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
2024 महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 का अपडेटेड मॉडल भी इस महीने लॉन्च हो सकता है. इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग ड्राइव के दौरान सड़कों पर देखा गया है. इस कार में डुअल 10.25-इंच का डिस्प्ले सेट-अप लगा हो सकता है. अगर इस मॉडल की कीमत की बात करें, तो महिंद्रा XUV300 की प्राइस 8.5 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
नई मारुति स्विफ्ट की होगी एंट्री
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का फोर्थ जेनेरेशन मॉडल मार्केट में आने के लिए तैयार है. ग्लोबली मारुति के इस मॉडल की लॉन्चिंग हो चुकी है. हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में इस मॉडल की लॉन्चिंग हुई. इस गाड़ी में 9-इंच का टचस्क्रीन, ऑटो AC, 6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा का फीचर दिया गया है. इस कार की प्राइस 6 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb)
स्कोडा सुपर्ब की लॉन्चिंग डेट अभी तय नहीं है. लेकिन जल्द ही ये कार इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकती है. इस सेडान में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. इससे 190 bps की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनेरेट हो सकता है. स्कोडा सुपर्ब की सेडान की कीमत 40 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
टाटा अल्ट्रोज रेसर
टाटा अपने नए मॉडल अल्ट्रोज रेसर को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. इस गाड़ी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स और एक सनरूफ दिया जा रहा है. टाटा इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दे रही है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी इस कार में दिया जा सकता है. इस कार की प्राइस 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
ये भी पढ़ें
लंबे समय तक बढ़िया रखनी है कार की परफॉर्मेंस, तो ना करें कार की सर्विसिंग में देरी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI