3 अप्रैल को लॉन्च होगी Toyota Taisor, मारुति फ्रोंक्स पर बेस्ड है यह कार
Toyota Taisor Launch: टोयोटा अपनी नई 4-मीटर एसयूवी को इंडियन मार्केट में लाने के लिए तैयार है. इस कार को मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.
Toyota Taisor Launch: टोयोटा टेजर की इंडियन मार्केट में जल्द ही लॉन्चिंग होने जा रही है. कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है. भारतीय बाजार में टोयोटा टेजर 3 अप्रैल को पेश होगी. टोयोटा की ये कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की तर्ज पर बनी है. यहां देखिए इस कार की संभावित कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में सभी जानकारी.
टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर
टोयोटा अपनी इस नई कॉम्पेक्ट एसयूवी को अर्बन क्रूजर टेजर नाम दे सकती है. ये कार Fronx का अपडेटेड मॉडल होने वाला है. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पहले से ही बलेनो (Baleno) बेस्ड मॉडल है. इस नई एसयूवी में हैडलेंप क्लस्टर को रिवाइज्ड किया जा सकता है. इस कार में नए अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. टोयोटा के मॉडल में मारुति कार की तरह ही शीट मेटल का प्रयोग किया जा रहा है. केवल सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट्स जैसे कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.
टोयोटा टेजर का पावरट्रेन
टोयोटा की इस गाड़ी में 1.2 लीटर की टर्बो इंजन दिया जा रहा है. वहीं फ्रोंक्स में 1.0 लीटर का टर्बो इंजन दिया गया है. फ्रोंक्स के 80 फीसदी ग्राहक इंजन की वजह से ही टोयोटा की एसयूवी खरीद सकते हैं. लेकिन, मारुति के मॉडल में इंजन के साथ में बूस्टर जेट भी जुड़ा हुआ है. टोयोटा लाइन-अप की ये पहली टर्बो-पेट्रोल मोटर हो सकती है. इसके साथ में इसके हाइब्रिड और डीजल वेरिएंट भी आने वाले हैं. वहीं, फ्रोंक्स में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी है.
बाकी गाड़ियों से टक्कर
टोयोटा के इस नए मॉडल का मुकाबला केवल मारुति सजुकी फ्रोंक्स के साथ ही नहीं है, बल्कि टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 300 जैसी कई गाड़ियां भी इससे टक्कर लेंगी. टोयोटा 4-मीटर की इस SUV के साथ मार्केट में वापसी करने के लिए आ रही है. टोयोटा का ये मॉडल साल 2024 में ही 3 अप्रैल को इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा. कीमत और ज्यादा इंफॉर्मेशन लॉन्चिंग के वक्त ही सामने आएगी.
ये भी पढ़ें -
Maruti Swift Discount Offer: मारुति सुजुकी स्विफ्ट खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है भारी छूट