New Toyota Yaris Cross SUV: टोयोटा ने अपनी नयी एसयूवी से हटाया पर्दा, क्रेटा से होगा मुकाबला
Toyota SUV: टोयोटा की ये नयी यारिस क्रॉस एसयूवी भारत में नहीं आएगी, क्योंकि कंपनी यहां पहले से ही टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बिक्री करती है.
New Toyota SUV: टोयोटा ने अपनी इलेक्ट्रिफाइड एसयूवी यारिस क्रॉस का खुलासा कर दिया है, कंपनी अपनी इस कार की बिक्री ASEAN क्षेत्रों में करेगी. वहीं ये एसयूवी इंडोनेशिया में फुल हाइब्रिड एसयूवी के रूप में बी-सेगमेंट में एंट्री करेगी.
डिजाइन
इस नई एसयूवी की लंबाई 4310mm होगी, ये नयी एसयूवी भारत में मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी से थोड़ी लंबी होगी. साथ ही नए डिजाइन के साथ पेश की जाएगी. जिसमें वर्टिकल फॉगलैंप के साथ बड़ी ग्रिल देखने को मिलेगी. कंपनी अपनी इस कार को ग्लोबली टोयोटा रेज से ऊपर रखेगी. इसके अलावा इसमें क्लैडिंग के साथ रूफ रेल्स दिए गए हैं. प्रॉपर एसयूवी दिखने के लिए रूफ रेल्स लंबे हैं. वहीं इसकी 260mm की हाइट के चलते के कंपनी इसके अच्छी ऑफ-रोड एसयूवी होने का भी दावा कर रही है. इसके बड़े साइज को देखते हुए भी टर्निंग रेडियस 5.2 मीटर का है.
केबिन फीचर्स
इसके केबिन फीचर्स की बात करें तो, इसका केबिन सॉफ्ट टच मटेरियल के साथ प्रीमियम लुक देता है. वहीं इसमें दी गयी स्टीयरिंग व्हील स्पोर्टी लुक देती है. इसके अलावा इसमें एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है. इसकी अपहोल्ट्री के लिए लेदर और सिंथेटिक फैब्रिक में से अपनी पसंद का विकल्प भी चुना जा सकता है. इसमें मौजूद बाकी फीचर्स की बात करें तो, इसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर विंडो, 7 इंच डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इस नयी एसयूवी के व्हीलबेस की बात करें तो, ये 2620mm का है. इसका मतलब इस नयी एसयूवी में प्रॉपर स्पेस देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दी गयी है.
इंजन
नयी टोयोटा यारिस क्रॉस एसयूवी में दिए गए इंजन की बात करें तो, इसमें एक हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ 1.5l पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिसे ईसीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस एसयूवी को ईवी मोड पर भी चलाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें इसमें मैनुअल और एक सीवीटी ऑटोमेटिक 1.5l पेट्रोल इंजन भी दिया गया है.
सेफ्टी फीचर्स
नई टोयोटा यारिस में मौजूद सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें 6 एयरबैग एबीएस, ईबीडी, बीए ब्रेक्स, पार्किंग सेंसर्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
भारत में नहीं आएगी ये एसयूवी
टोयोटा की ये नयी यारिस क्रॉस एसयूवी भारत में नहीं आएगी, क्योंकि कंपनी यहां पहले से ही टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बिक्री करती है. जिसे मारुति के साथ मिलकर तैयार किया गया है, जिसके पास पहले से ही ग्रैंड विटारा मौजूद है.