Toyota Innova Hycross GX (O): टोयोटा इंडिया ने अपनी पॉपुलर एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस के वेरिएंट लिस्ट को अपडेट कर दिया है. इस बड़ी एमपीवी को अब पेट्रोल-ओनली पावरट्रेन के लिए एक नया टॉप-स्पेक वेरिएंट मिल गया है. फिलहाल, जापानी ऑटोमेकर ने इस नए ट्रिम की कीमत की घोषणा नहीं की है, हालांकि, हमें उम्मीद है कि इसे अप्रैल के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा. 


नए वेरिएंट में क्या मिलेगा?


इनोवा हाइक्रॉस अब एक नए GX (O) वेरिएंट में उपलब्ध है जो GX ट्रिम से ऊपर है. फीचर्स की बात करें तो इसमें GX वेरिएंट की तुलना में बड़ा 10.1-इंच इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, रियर सनशेड, रियर डिफॉगर, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड के साथ डुअल-टोन इंटीरियर और LED फॉग लैंप मिलते हैं. इसके अलावा, इसे 7 और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में खरीदा जा सकता है.


पॉवरट्रेन


मैकेनिकली, इनोवा हाइक्रॉस दो पावरट्रेन ऑप्शंस से लैस है, जिसमें एक 2.0-लीटर NA पेट्रोल मोटर और एक 2.0-लीटर हाइब्रिड इंजन शामिल है. आने वाले वेरिएंट में CVT गियरबॉक्स के साथ पहले वाला पावरट्रेन विकल्प मिलेगा. इस सेटअप के साथ इंजन को 172 बीएचपी पावर और 205 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है.


कीमत और कलर ऑप्शंस


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस सात एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस ब्लैकिश अगेहा फ्लेक, सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटेलिक, एटीट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटेलिक कलर में उपलब्ध है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 185 मिलीमीटर है. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.68 लाख रुपये तक जाती है.


मारुति वर्जन भी है उपलब्ध


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज मारुति सुजुकी मॉडल इनविक्टो भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह मारुति के पोर्टफोलियो का सबसे प्रीमियम मॉडल है. इस मॉडल में इनोवा हाइक्रॉस के समान पॉवरट्रेन, फीचर्स और स्टाइलिंग मिलती है, हालांकि इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर मिलते हैं.


यह भी पढ़ें -


अपनी गाड़ी के लिए लेना चाहते हैं फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर, तो अपनाएं बस ये आसान स्टेप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI