6 वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर, हुंडई समेत इन 7 कारों से होगा मुकाबला
अक्टूबर में मिलेगी टोयोटा की नई अर्बन क्रूजर. कंपनी ने आपके लिए 6 वेरिएंट और 9 कलर्स में इस एसयूवी को लॉन्च किया है. टोयोटा की ये पहली एसयूवी है जिसे मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है.
![6 वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर, हुंडई समेत इन 7 कारों से होगा मुकाबला Toyota urban cruiser compact SUV launched with 6 variants, know the competitive cars. 6 वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर, हुंडई समेत इन 7 कारों से होगा मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/04150847/toyota-urban-cruiser.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
त्योहार को देखते हुए सभी कार कंपनियां अपनी शानदार कार मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. अब टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर एसयूवी लॉन्च कर दी है. कंपनी का कहना है कि मिड अक्टूबर से कार की डिलिवरी शुरु हो जाएगी. कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपए से शुरू है. टोयोटा ने इस कार को मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में मिलकर तैयार किया है. आपको बता दें कि टोयोटा की ये पहली कॉमपैक्ट एसयूवी है जो आपको 6 वेरिएंट में मिल जाएगी. कंपनी ने अर्बन क्रूज़र के लिए कुल 9 कलर ऑप्शन दिए हैं. जिसमें 6 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल हैं.
6 वेरिएंट और कीमत अर्बन क्रूजर की खास बात ये है कि कंपनी की ओर से आपको इसके 6 वेरिएंट दिए जा रहे हैं. अर्बन क्रूजर मिड मैनुअल आपको 8.40 लाख जबकि ऑटोमैटिक 9.80 लाख की पड़ेगी. कंपनी ने अर्बन क्रूजर हाई मैनुअल की कीमत 9.15 लाख और ऑटोमैटिक की कीमत 10.65 लाख रखी है. वहीं अर्बन क्रूजर प्रीमियम मैनुअल वर्जन आपको 9.80 लाख में जबकि इसका ऑटोमैटिक वर्जन आपको 11.30 लाख में मिलेगा.
इंजन और फीचर्स अर्बन क्रूजर के इंजन की बात करें तो इंजन और गियरबॉक्स सभी वैरिएंट में आपको एक जैसा मिलेगा. 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जैनेरेट करता है. ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है. इस कार में SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी है. कंपनी ने अपने मिड वेरिएंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRLs, LED टेललैम्प दिए हैं. कार में 16-इंच स्टील व्हील, डबल-डिन ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जो USB, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया है. कार में ऑडियो कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग मिलेगी. इसके साथ की-लेस एंट्री और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा. कंपनी ने हाई वेरिएंट में में एडिशनल 16-इंच अलॉय व्हील, 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है. ड्राइविंग के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है. वहीं प्रीमियम वेरिएंट में मिड और हाई वैरिएंट के फीचर्स के अलावा एडिशनल LED फॉग लैम्प दिए गए हैं. 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स दिए गए हैं.
इन कारों से होगा मुकाबला आपको बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूज़र का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद 7 मिड-साइज एसयूवी से होगा. जिसमें मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300, फॉर्ड ईकोस्पोर्ट और होंडा WRV मौजूद हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)