Toyota Urban Cruiser EV या Maruti Suzuki e Vitara, किस ईवी को पहले किया जाएगा लॉन्च? यहां जानें डिटेल्स
Toyota Urban Cruiser EV vs Maruti Suzuki e Vitara: टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी और ई-विटारा डिजाइन के अलावा काफी हद तक बहुत कुछ शेयर करती है. दोनों EVs को अगले साल लॉन्च किया जाएगा.
Toyota Urban Cruiser EV vs Maruti Suzuki e Vitara: अगले साल यानी 2025 में एक के बाद एक नई EVs लॉन्च की जा सकती है. इनमें टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी और मारुति सुजुकी ई-विटारा के नाम भी शामिल हैं. टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी थोड़ी छोटी है और डिजाइन के अलावा यह हाल ही में सामने आई सुजुकी ई-विटारा के साथ बहुत कुछ शेयर करती है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी और ई-विटारा एक जैसा प्रोपॉर्शन्स रखती हैं लेकिन 2700mm व्हीलबेस के साथ अलग-अलग फेस है. इनका इंटीरियर भी काफी हद तक समान है लेकिन कलर्स अलग-अलग हैं हालांकि फीचर्स भी सेम होने की उम्मीद है. मारुति सुजुकी ई-विटारा को टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी की तुलना में पहले लाया जा सकता है.
मारुति सुजुकी ई-विटारा अगले महीने होने वाले भारत मोबिलिटी शो में पेश की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति विटारा की लॉन्चिंग के बाद भारत में टोयोटा अपनी ईवी को पेश कर सकती है.
केबिन डिजाइन सेम रहने की उम्मीद
केबिन डिजाइन की बात की जाए तो यह दूसरी मारुति और टोयोटा कारों से अलग है जो हम पहले देख चुके हैं. इन दोनों के केबिन डिजाइन में काफी समानताएं हैं, जिसमें डैशबोर्ड लेआउट, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील से लेकर 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलता है.
इसके अलावा टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी में ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइव मोड्स, सिंगल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो फीचर दिया गया है.
दो इलेक्ट्रिक कारों का बैटरी पैक
इसके अलावा टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी बैटरी पैक ऑप्शन और मोटर तक ई-विटारा से शेयर करती है. अर्बन क्रूजर में 49kWh और 61kWh क्षमता वाली लिथियम-आयरन फॉस्फेट सेल्स मिलती हैं. छोटे बैटरी वाली अर्बन क्रूजर 144hp की पावर और 189 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ ही कंपनी बहुत जल्द बड़ा वेरिएंट पेश करेगी जोकि 61kWh की बैटरी से संचालित होगा. इसमें 65hp का रियर एक्सेल-माउंटेड मोटर मिलेगा. AWD फॉर्म में अर्बन क्रूजर का कुल आउटपुट 184hp और 300Nm का टॉर्क है.
यह भी पढ़ें:-
बिना किसी नोटिस के एंप्लॉय को निकालना इस कंपनी को पड़ा महंगा, अब भरने होंगे इतने लाख रुपये