Toyota Urban Cruiser Taisor को मिलेगा केवल नॉन टर्बो इंजन या और भी कुछ होगा खास? यहां जान लीजिये
टोयोटा ने हाल ही में भारत में अपनी नई वेलफायर लॉन्च की है, जबकि मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी के चलते बाजार में बड़े पैमाने पर इसकी रेंज मौजूद है.
Upcoming Toyota Urban Cruiser Taisor: टोयोटा की अगली नई कार अर्बन क्रूजर टैसर होगी, जिसे नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जायेगा. इस कार को इसके मारुति के काउंटर पार्ट के साथ जिस तरह से पोजिशन किया जाएगा, उसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अब चूंकि ब्रेज़ा पर बेस्ड अर्बन क्रूज़र बिक्री की रेस में नहीं है और नए ब्रेज़ा के आने के बाद इसे रेंज में नहीं जोड़ा गया है, तो टैसर टोयोटा की सबसे किफायती एसयूवी होगी.
अर्बन क्रूज़र टैसर मारुति फ्रॉन्क्स पर बेस्ड होगी, लेकिन इसमें केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ही मिल सकता है. टर्बो बूस्टरजेट नहीं है. अर्बन क्रूजर टैसर को एएमटी और मैनुअल के साथ स्टैंडर्ड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन सकता है. जबकि बूस्टरजेट फ्रॉन्क्स के लिए हो सकता है.
इसके फ्रंट-एंड में कुछ बदलाव के साथ, फ्रॉन्क्स की तुलना में टैसर को अलग तरह से स्टाइल दी जाएगी. जबकि इसमें नए अलॉय व्हील भी देखने को मिल सकते हैं. Glanza/Baleno के मुकाबले टैसर और फ्रॉन्क्स के बीच स्टाइलिंग में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. हालांकि ग्रैंड विटारा/Hyryder के मुकाबले कम उम्मीद है, कि इंटीरियर बिना बदलाव के सामान रहेगा. साथ ही अर्बन क्रूज़र टैज़र को फ्रॉन्क्स की तरह ज्यादा ट्रिम्स नहीं मिलेंगे.
फ्रॉन्क्स का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन अपनी कीमत के कारण काफी पॉपुलर है. जबकि लॉन्च के साथ यह मारुति रेंज में ब्रेज़ा के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी एसयूवी में से एक बन गयी है. अर्बन क्रूजर टैसर नए साल की शुरुआत में फ्रॉन्क्स से ज्यादा महंगी होगी, क्योंकि इसकी कीमत में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
टोयोटा ने हाल ही में भारत में अपनी नई वेलफायर लॉन्च की है, जबकि मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी के चलते बाजार में बड़े पैमाने पर इसकी रेंज मौजूद है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin