Toyota Urban Cruiser Taisor: कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने टेजर कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है. टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड मॉडल है. टोयोटा ने फ्रोंक्स की री-बैजिंग की है. टोयोटा टेजर में मारुति फ्रोंक्स से कुछ अलग फीचर्स देखने को मिले हैं. टोयोटा की भारत में आई एसयूवी में टेजर सबसे छोटी SUV है. टोयोटा ने इस मॉडल के 12 वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं.


टोयोटा का एक्सटीरियर डिजाइन


टोयोटा टेजर का एक्सटीरियर डिजाइन में ज्यादातर बॉडी पैनल्स मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के बेस्ड मॉडल जैसे ही हैं. लेकिन, इसके फ्रंट ग्रिल को कंपनी ने री-डिजाइन किया है. फ्रोंक्स के लीनियर डिजाइन में थ्री-क्यूब्स को देखा गया है जबकि टोयोटा ने LED DRLs का प्रयोग किया है. टोयोटा ने अपने मॉडल में नए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स भी लगाए हैं.


टेजर के फीचर्स


टोयोटा की इस नई एसयूवी में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. इस सिस्टम में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर शामिल हैं. सेफ्टी के लिए टोयोटा टेजर में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) दिया गया है. वहीं कार में चाइल्ड सेफ्टी पर भी ध्यान दिया गया है. गाड़ी में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज भी दिया गया है.


टोयोटा टेजर का पावरट्रेन


टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर, थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन से 90 hp की पावर जेनेरेट होती है और 113 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. साथ ही ऑप्शनल 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक भी दिया गया है.


टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर की कीमत


टोयोटा ने अर्बन क्रूजर टेजर के 12 वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं. इस कार की कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरू है और इस कार के वेरिएंट की हाईएस्ट प्राइस 13.04 लाख रुपये तक जाती है.


ये भी पढ़ें


बजाज ने किया Updated Pulsar N250 की लॉन्चिंग का ऐलान, LCD डिस्प्ले से लैस हो सकती है न्यू बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI