Toyota Urban Cruiser Taisor: कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने इसी साल भारत में अपनी नई कार टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने साउथ अफ्रीका में इस कार को नए नाम के साथ उतारा है. दरअसल साउथ अफ्रीका में कंपनी ने इस कार को टोयोटा स्टारलेट क्रॉस (Toyota Starlet Cross) नाम से लॉन्च किया गया है. वहीं टोयोटा ग्लेंजा (Toyota Glanza) को साउथ अफ्रीका में टोयोटा स्टारलेट (Toyota Starlet) नाम से बेचा जाता है. ये गाड़ियां भारत में ही निर्मित की जा रही हैं.


Toyota Starlet Cross का डिजाइन






टोयोटा की इस कार का डिजाइन काफी आकर्षक है. इसमें कंपनी ने ट्विन एलईडी डीआरएल दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें नए ग्रिल के साथ 10 स्पोक अलॉय व्हील दिए हुए हैं जो इसे एक यूनिक लुक प्रदान करता है. वहीं इसमें आगे की ओर झुका हुआ रूफलाइन है जो इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करता है. भारत में मिलने वाले रंगों के साथ साउथ अफ्रीका में इस कार को ब्लैक और ब्लू रंग में भी बिक्री के लिए उतारा गया है.


जोरदार फीचर्स


अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ टॉप वेरिएंट में स्मार्ट प्ले भी दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो भी मौजूद है. इतना ही नहीं कार में वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, किलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टाप, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए हुए हैं. सेफ्टी फीचर्स के मामले में कार में 6 एयरबैग, हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए हुए हैं.


पावरट्रेन


टोयोटा स्टारलेट क्रॉस में कंपनी ने 1.5 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 103 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर का ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. दोनों ही फ्रंट व्हील को पावर सप्लाई करते हैं.


यह भी पढ़ें: Nissan Ariya EV: एमजी जेड एस ईवी को टक्कर देने आ रही निसान की नई ईवी, रेंज होगी 500 किमी से भी ज्यादा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI