Toyota Urban Cruiser Taisor: भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड खूब देखी जाती है. टोयोटा से लेकर मारुति सुजुकी इंडिया तक की गाड़ियों को बाजार में काफी पसंद किया जाता है. टोयोटा ने अप्रैल 2024 में ही इस शानदार एसयूवी अर्बन क्रूजर टैसर को भारत में लॉन्च किया था. इस कार को मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है. साथ ही इस कार की कीमत भी 8 लाख रुपये से कम है.


1 महीने का वेटिंग पीरियड


टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की वेटिंग पीरियड में गिरावट आई है. कंपनी के अनुसार इस कार की बुकिंग के करीब 1 महीने बाद डिलीवरी की जाएगी. वहीं पहले इस कार की वेटिंग पीरियड करीब 2 महीने की थी. साथ ही इस कार में कंपनी ने दमदार इंजन और शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.


पावरट्रेन


टोयोटा की इस नई एसयूवी में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरिटेड इंजन दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें एक 1.0 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी मौजूद है. 1.2 इंजन 89 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं कार में मौजूद 1.0 लीटर 99 बीएचपी की पावर और 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इन दोनों इंजनों के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है. वहीं कार में सीएनजी इंजन का भी विकल्प मिलता है.


बेहतरीन फीचर्स


अब इस एसयूवी के फीचर्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने इसमें ट्विन एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. साथ ही इसमें नई एलईडी टेललाइट्स, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हुए हैं. साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप भी मौजूद है जो कार को एक यूनिक एसयूवी बनाता है.


कितनी है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा अर्बन टैसर एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.74 लाख रुपये तय की गई है. वहीं कार में एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. बाजार में यह कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx), हुंडई आई20 (Hyundai i20) और टाटा पंच (Tata Punch) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें: Mercedes-AMG GT 63 Pro: मर्सिडीज की इस नई कार से उठा पर्दा, 317 किमी की है टॉप स्पीड, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI