Toyota Taisor Vs Fronx: टोयोटा टैसर में नहीं मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन? 3 अप्रैल को होगी पेश
टोयोटा ने हाल ही में मारुति अर्टिगा का एक रीबैज्ड मॉडल रुमियन भी लॉन्च किया है, जबकि मारुति के पास टोयोटा के इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज्ड मॉडल इनविक्टो मौजूद है.
Toyota Urban Cruiser Taisor: टोयोटा भारत के लिए अपनी अगली कार के तौर पर अर्बन क्रूजर टैसर को पेश करेगी और यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड है. ग्लैंजा/बलेनो की तरह, यह कंपनी की एक और रीबैज कार है. हालांकि ग्रैंड विटारा या हाइराइडर जितनी अलग नहीं होने के बावजूद, स्टाइलिंग डिपार्टमेंट में अर्बन क्रूज़र टैसर में फ्रोंक्स से कुछ अंतर मिलेंगे. जबकि मूल डिजाइन वही रहता है, टैसर में एक नए लुक वाला फ्रंट-एंड मिल सकता है, जिसमें एक अलग डीआरएल लाइटिंग सिग्नेचर के साथ-साथ नई ग्रिल और अपडेटेड बंपर भी मिल सकते हैं. इसमें अलॉय व्हील डिजाइन का एक नया सेट भी मिलेगा जो इसे फ्रोंक्स से अलग बनाएगा. इसमें कूप जैसी रूफ और पीछे की स्टाइलिंग काफी हद तक फ़्रोंक्स जैसी ही रहेगी, हालांकि कलर ऑप्शंस अलग-अलग होंगे.
नहीं मिलेगा टर्बो पेट्रोल
इंटीरियर में, नए अपहोल्सट्री के साथ कलर और डिजाइन के मामले में मामूली बदलाव की उम्मीद है, जबकि मुख्य लेआउट में कोई बदलाव नहीं मिलेगा. सबसे बड़ा अंतर पावरट्रेन के तौर पर हो सकता है क्योंकि अर्बन क्रूजर टैसर में केवल मैनुअल और एएमटी ऑप्शंस के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जबकि बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल केवल फ्रोंक्स में ही उपलब्ध है. फ्रोंक्स दो पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल कम कीमत के कारण ज्यादा पॉपुलर है और नई टोयोटा केवल इसी इंजन के साथ आ सकती है. इसे 3 अप्रैल को पेश किया जाएगा और लॉन्चिंग बाद में होगी.
पहले से मौजूद हैं कई रीबैज्ड मॉडल
टोयोटा ने हाल ही में मारुति अर्टिगा का एक रीबैज्ड मॉडल रुमियन भी लॉन्च किया है, जबकि मारुति के पास टोयोटा के इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज्ड मॉडल इनविक्टो मौजूद है. आगामी टैसर का मुकाबला अन्य छोटी एसयूवी जैसे हुंडई की एक्सटर, निसान मैग्नाइट और टाटा पंच के साथ होगा. हमें उम्मीद है कि फ्रोंक्स की तुलना में इसकी कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी होगी.