Toyota Urban Cruiser सितंबर में होगी लॉन्च, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
अगर आप भी इस नई Urban Cruiser को बुक करने जा रहे हैं तो उससे पहले इसके बारे में जान लीजिए जरूरी बातें.
नई दिल्ली: कार बाजार में इस समय Toyota अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser (अर्बन क्रूजर) को लेकर काफी चर्चा में है. इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कॉम्पैक्ट एसयूवी इस साल सितंबर में लॉन्च होने जा रही है. अगर आप भी इस नई Urban Cruiser को बुक करने जा रहे हैं तो उससे पहले इसके बारे में जान लीजिए जरूरी बातें.
Toyota की नई Urban Cruiser मारुति सुजुकी की Vitara Brezza (विटारा ब्रेजा) पर बेस्ड होगी.मारुति सुजुकी के साथ कंपनी की साझेदारी के तहत यह दूसरे प्रोडक्ट होगा, इससे पहले कंपनी बलेनो-आधारित ग्लान्ज़ा को बाजार में उतारा चुकी है.
इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई अर्बन क्रूज़र में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क देगा.और इसमें लगभग वो सभी फीचर्स मिल सकते हैं जो मौजूदा मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा में देखने को मिलते हैं. माना जा रहा है कि नई अर्बन क्रूज़र की कीमत ब्रेजा से थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
टोयोटा के मुताबिक, SUV कारों की बिक्री भारत में तेजी से बढ़ रही है और एंट्री लेवल सब-4 मीटर (4 मीटर से छोटी) SUV की घरेलू बाजार में बिक्री में नियमित ग्रोथ देखी गई है. यह शायद सड़कों की स्थिति या अन्य कारकों की वजह से हो सकती है, लेकिन यह बिल्कुल सच है कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ग्रोथ हो रही है.
मारुति , हुंडई, टाटा और फोर्ड जैसे ब्रांड्स से होगा मुकाबला
टोयोटा नई Urban Cruiser का सीधा मुकाबला मारुति सुजकी ब्रेज़ा विटारा के अलावा हुंडई की वेन्यू, फोर्ड ईको sport, महिंद्रा XUV 300 और टाटा Nexon जैसी कॉम्पैक्ट SUVs से होगा. भारत में कॉम्पैक्ट SUV का बाजार अब काफी बड़ा हो चुका है और इस सेगमेंट में कंपनियां काफी संभावनाएं तलाश रही हैं.माना जा रहा है कि इस फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद ज्यादा हैं.
अब चूंकि यह सेगमेंट काफी बड़ा है इसलिए मुकाबला भी काफी तगड़ा है.आपको बता दें कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा Nexon पहली ऐसी गाड़ी है जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. जबकि महिंद्रा XUV 300 भी सेफ्टी के मामले में काफी जबरदस्त है.
यह भी पढ़ें