Toyota Vellfire Price On EMI: टोयोटा वेलफायर एक शानदार लग्जरी कार है. कई बॉलीवुड स्टार्स के कलेक्शन में ये गाड़ी शामिल है. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस गाड़ी में सफर करती नजर आती हैं. इस लग्जरी कार की कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. टोयोटा वेलफायर के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में शामिल है. इसके बेस मॉडल Hi (पेट्रोल) की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 1.39 करोड़ रुपये है. इस गाड़ी को लोन पर लेकर हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में भरकर ये गाड़ी अपने नाम की जा सकती है.
EMI पर कैसे खरीदें Toyota Vellfire?
टोयोटा वेलफायर खरीदने के लिए आपको बैंक से 1.25 करोड़ रुपये का लोन मिलेगा. कार पर लोन मिलने की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा तो आपको गाड़ी की कीमत पर ज्यादा से ज्यादा से लोन मिल सकता है. इस कार लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक आपको हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में जमा करनी होगी.
- टोयोटा वेलफायर खरीदने के लिए आपको 13.90 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.
- अगर आप टोयोटा की ये कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको हर महीने करीब 3.11 लाख रुपये की EMI भरनी होगी.
- अगर आप ये लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 2.60 लाख रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- टोयोटा की ये कार खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर हर महीने बैंक में करीब 2.26 लाख रुपये जमा करने होंगे.
- टोयोटा वेलफायर खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने करीब दो लाख रुपये की EMI भरनी होगी.
देश के अलग-अलग शहरों में इस गाड़ी की कीमत के बदलने से इन आंकड़ों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. वहीं कार लोन लेते वक्त बैंक की सभी पॉलिसी के बारे में ध्यान से पढ़ना जरूरी है.
यह भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI