Toyota Kirloskar: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के लिए कम होगा इंतजार, कंपनी बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता
Toyota Upcoming Car: टोयोटा जल्द ही देश में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का री-बैज वर्जन लाने वाली है. हालांकि यह मारुति की फ्रोंक्स से थोड़ी अलग दिखेगी.
Toyota Innova Hycross: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के पास इस समय 1,20,000 से अधिक यूनिट्स का ऑर्डर पेंडिंग है, जो की कंपनी के लिए भारत में अभी तक सबसे अधिक है. कंपनी ने इस एमपीवी के टॉप-एंड हाइब्रिड वेरिएंट्स ZX और ZX (O) के लिए की बुकिंग रोक दी थी. ZX और ZX (O) हाई डिमांडिंग वेरिएंट है. इसके लिए अभी 24-30 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. जबकि इसके G ट्रिम के लिए वेटिंग पीरियड 3-4 महीने का है. वहीं इसके GX ट्रिम का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक का है. जबकि इसके VX और VX (O) ट्रिम्स पर क्रमशः 4 महीने और 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है.
कम होगा वेटिंग पीरियड
टोयोटा अपनी इनोवा हाइक्रॉस, फॉर्च्यूनर और हाइराइडर सहित अपने सभी सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्शन को 20-30 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023 के 1.66 लाख यूनिट के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में अपने प्रोडक्शन को करीब 3.2 लाख यूनिट तक बढ़ाना है.
नए प्लांट की होगी शुरूआत
टोयोटा किर्लोस्कर अगले महीने के पहले सप्ताह से बेंगलुरु में स्थित अपनी बिदादी प्लांट से प्रति दिन 510 यूनिट्स का उत्पादन करना शुरू करेगी. इससे 4,00,000 यूनिट्स का कुल वार्षिक उत्पादन होगा. मार्च 2023 में कंपनी की पिछले साल इसी महीने के 17,130 यूनिट्स के मुकाबले 18,670 यूनिट्स की बिक्री हुई. जिसमें कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस को मिलाकर 8,075 यूनिट्स, फॉर्च्यूनर की 3,108 यूनिट्स और हाइराइडर की 3,474 यूनिट्स की बिक्री की.
ये टोयोटा की आने वाली कारें
टोयोटा जल्द ही देश में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का री-बैज वर्जन लाने वाली है. हालांकि यह मारुति की फ्रोंक्स से थोड़ी अलग दिखेगी. इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को टोयोटा यारिस क्रॉस से शामिल किया जा सकता है. इसमें फ्रोंक्स के समान 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. साथ ही कंपनी मारुति ब्रेजा और मारुति अर्टिगा का भी रिबैज वर्जन लाने की तैयारी कर रही है.
किससे होगा मुकाबला
टोयोटा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच से हो सकता है. जिसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है. कंपनी जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन लांच करने वाली है.