Toyota SUVs Arriving: जापानी कार निर्माता, टोयोटा को अपनी नई लॉन्च कारों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसमें अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, ग्लैंज़ा और इनोवा हाइक्रॉस शामिल हैं. हाइक्रॉस 3-रो एमपीवी के लिए फिलहाल 1 वर्ष से ज्यादा का वेटिंग पीरियड मिल रहा है. कंपनी लगातार प्रति माह 20,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर रही है. इस बिक्री को और बेहतर करने के लिए टोयोटा अगले 2-3 साल में भारतीय बाजार में 5 नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है.


नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर


टोयोटा नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर एसयूवी को तैयार कर रही है, जिसके 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. भारत-स्पेक मॉडल के 2025 में लॉन्च होने की संभावना है. इस एसयूवी को नए टीएनजीए प्लेटफार्म पर डिजाइन और डेवलप किया जाएगा. इसका इस्तेमाल वर्तमान में लैंड क्रूजर 300, लेक्सस एलएक्स500डी और नई टैकोमा पिकअप सहित कई ग्लोबल मॉडल्स के लिए होता है. न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन होने की संभावना है, जो 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आता है. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. इस हाइब्रिड सेटअप में 48-वोल्ट बैटरी और एक छोटा इलेक्ट्रिक मोटर होगा. 


टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर


टोयोटा मारुति सुजुकी फ्रोंक्स क्रॉसओवर पर बेस्ड एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसका नाम अर्बन क्रूजर टैसर हो सकता है. इसे 2024 की शुरुआत में पेश किए जाने की उम्मीद है. इसे दो इंजन विकल्पों; 89bhp, 1.2L NA पेट्रोल और 100bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल के साथ पेश किया जाएगा.


टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी


मारुति सुजुकी ने 2024 के अंत में हम भारतीय बाजार में eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. इस नई एसयूवी का प्रोडक्शन सुजुकी की गुजरात स्थित प्लांट में किया जाएगा. टोयोटा 2025 में हमारे बाजार में ईवीएक्स का रिबैज मॉडल लॉन्च कर सकती है. यह एसयूवी एक नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कई सुजुकी और टोयोटा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और यह सेगमेंट में आने वाली हुंडई क्रेटा ईवी, टाटा नेक्सन ईवी और अन्य कारों को टक्कर देगी. इसमें फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 60kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. इसमें 500 किमी प्रति चार्ज से अधिक की रेंज मिल सकती है. 


टोयोटा कोरोला क्रॉस 7-सीटर


टोयोटा ने कर्नाटक के बिदादी में अपना तीसरा प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है. यहां से कंपनी की यह आगामी 3-रो एसयूवी का उत्पादन किया जाएगा, जिसके 2025-26 में लॉन्च होने की उम्मीद है. नई टोयोटा 7-सीटर एसयूवी टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 सहित अपने सेगमेंट की अन्य कारों को टक्कर देगी. यह TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, और यह 7-सीटर लेआउट में आ सकती है. इस 7-सीटर एसयूवी में इनोवा हाइक्रॉस वाले पावरट्रेन विकल्प देखने को मिल सकते हैं. 


मिनी लैंड क्रूजर


टोयोटा कथित तौर पर एक नई मिनी लैंड क्रूजर तैयार कर रही है.  उम्मीद है कि इसका नाम "लैंड क्रूजर एफजे" होगा. नई क्रूजर एफजे में बॉक्सी डिजाइन और बड़ी बॉडी क्लैडिंग मिल सकती है. इसकी लंबाई लगभग 4.35 मीटर होगी. इसे आईसीई और हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा. बाद में इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी मिल सकता है.


यह भी पढ़ें :- ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X, येज़्दी एडवेंचर या फिर नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, जानिए कौन सी बाइक आपके लिये है बेहतर?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI