Toyota Electric SUV: टोयोटा लाएगी एक नई मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी, मारुति eVX पर होगी बेस्ड
नई इलेक्ट्रिक MPV में आने वाली टोयोटा अर्बन SUV कॉन्सेप्ट के साथ कुछ डिजाइन एलिमेंट और पावरट्रेन कंपोनेंट शेयर किए जा सकते हैं.
Upcoming Toyota Electric SUV: जापानी ऑटोमेकर टोयोटा 2025 में भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेगी. यह मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जो मुख्य रूप से अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएक्स का री-बैज्ड वर्जन है. MSIL इस साल के अंत से पहले देश में ईवीएक्स का प्रोडक्शन वर्जन पेश करेगी. एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टोयोटा भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक एमपीवी भी पेश करेगी.
मारुति लाएगी ऑल-इलेक्ट्रिक एमपीवी
मारुति सुजुकी एक ऑल-इलेक्ट्रिक एमपीवी भी तैयार कर रही है, जिसका कोडनेम YMC है और इसे सितंबर 2026 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. नई टोयोटा इलेक्ट्रिक एमपीवी भी YMC इलेक्ट्रिक एमपीवी पर बेस्ड होगी. नया स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म, टोयोटा के ग्लोबल 40PL आर्किटेक्चर का एक किफायती वर्जन है. इस आर्किटेक्चर का उपयोग मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों के लिए कई प्रोडक्ट्स को विकसित करने के लिए किया जाएगा.
कब होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी eVX को 2024 के आखिर में पेश किया जाएगा, जबकि इसकी कीमत की घोषणा मार्च 2025 तक होने की उम्मीद है. अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट पर बेस्ड टोयोटा का डेरिवेटिव इसके लगभग 9-12 महीने बाद आने की उम्मीद है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी का मानना है कि 2026 में आने के बाद YMC इलेक्ट्रिक MPV की वॉल्यूम क्षमता 50,000 यूनिट से 1 लाख यूनिट तक होगी. कंपनी का लक्ष्य बाजार में लॉन्च होने के 2-3 साल में eVX और YMC EV के लिए हर साल 2.5 लाख यूनिट का उत्पादन हासिल करना है.
बैटरी पैक और रेंज
नई इलेक्ट्रिक MPV में आने वाली टोयोटा अर्बन SUV कॉन्सेप्ट के साथ कुछ डिजाइन एलिमेंट और पावरट्रेन कंपोनेंट शेयर किए जा सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक SUV में दो बैटरी पैक ऑप्शन; 40kWh और 60kWh मिलेगा, जिसके साथ फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है. इसके टॉप-स्पेक मॉडल में एक बार चार्ज करने पर 550km तक की रेंज मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें -