New Toyota SUVs: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में लगातार अपने नए मॉडल्स की लॉन्चिग कर रही है. पिछले कुछ महीनों में हाइराइडर और इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च करने के बाद, टोयोटा अब देश में अपने वाहनों की पूरी रेंज उतारने वाली है, जिसमें 4एसयूवी और एक एमपीवी शामिल है. इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी इंट्री लेने वाली है. तो चलिए देखते हैं कौन सी नई कारें हमें टोयोटा की तरफ से देखने को मिलने वाली हैं. 


टोयोटा एसयूवी कूप


टोयोटा 2023 में देश में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक नई कूप एसयूवी पेश करने वाली है, जो कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित है. इस कार में कंपनी के ग्लोबल मॉडल यारिस क्रॉस से मिलते जुलते स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिल सकते हैं. इसका नाम टोयोटा रेज हो सकता है. नया मॉडल दो इंजन विकल्पों के साथ आएगा, जिसमें एक 1.2L NA पेट्रोल और एक 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है.


टोयोटा 7-सीटर एसयूवी


टोयोटा भारत में एक नई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. जिसे हाइराइडर और फॉर्च्यूनर के बीच प्लेस किया जाएगा. यह ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली कोरोला क्रॉस एसयूवी पर आधारित होगी. इसे नई इनोवा हाईक्रॉस वाले TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. इसमें 2.0-लीटर NA पेट्रोल और हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो क्रमशः 172bhp, और 186bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है. 


नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर


टोयोटा, साल 2024 में नेक्स्ट-जेन फॉर्च्यूनर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसमें नए इंजन विकल्प के साथ, नया डिजाइन और नया केबिन देखने को मिलेगा. यह कार कंपनी के  टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. जिसपर ग्लोबल मॉडल में बिकने वाले टुंड्रा, सिकोइया और लैंड क्रूजर एसयूवी को भी बनाया जाता है. नई फॉर्च्यूनर में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ नया डीजल इंजन के देखने को मिलेगा. इसमें एक स्टार्टर जनरेटर के साथ एक नया 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन मिलेगा. 


टोयोटा रूमियन


टोयोटा इसी साल मारुति अर्टिगा के रिबैज वर्जन को भारत में लाने की तैयारी कर रही है. कोडनेम D23 वाली इस नई एमपीवी की बिक्री दक्षिण अफ्रीका में पहले से ही टोयोटा रूमियन के रूप में होती है. इसके भारत-स्पेक मॉडल में अफ्रीकी मॉडल की तुलना में अधिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें अर्टिगा वाला ही 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर K15C डुअलजेट इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पॉवर  और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें  5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.


टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी


सुजुकी और टोयोटा भारतीय बाजार के लिए एक नए ईवी को तैयार कर रही है. इस कार को दोनों कंपनियां नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म मिलकर तैयार कर रही हैं. यह नई इलेक्ट्रिक कार 2025 तक भारत में आने की संभावना है.नई ईवी में 2.7 मीटर लंबा व्हीलबेस होगा और इसमें एक बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है. नई टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60kWh बैटरी पैक होने की संभावना है, जो 500kms से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी. इसमें AWD सिस्टम भी मिल सकता है.


XUV 700 से होगा मुकाबला


टोयोटा की नई 7 सीटर एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा XUV 700 से होगा, जिसमें डीजल और पेट्रोल इंजन सहित ADAS जैसे आधुनिक फीचर्स का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- जल्द पेश हो सकती है हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी, टाटा पंच को देगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI