2024 Toyota C-HR: जापानी ऑटोमेकर कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने दिसंबर 2022 में प्रोलॉग कॉन्सेप्ट के जरिए अपनी सेकेंड जेनरेशन टोयोटा सी-एचआर को प्रदर्शित किया था. अब इसके प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें जारी हो गई हैं. इस क्रॉसओवर का नया मॉडल यूरोप में डिजाइन और डेवलप किया गया है, इसकी बिक्री 2024 की पहली छमाही में शुरु हो जाएगी. 2024 टोयोटा सी-एचआर डिजाइन और पावरट्रेन कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में काफी डिवेलप हुआ है. इसमें पहले जैसे स्पोर्टी मॉडल को बरकरार रखते हुए, अब इसमें डुअल-टोन कलर स्कीम और 20 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे. सेंसर, कैमरे और हेडलाइट वॉशर के बेहतर इंटीग्रेशन के साथ पैनल गैप किया गया है और इसके एयरोडायनेमिक में भी सुधार किया है.
डाइमेंशन
नई 2024 टोयोटा सी-एचआर की लंबाई 4360 mm, चौड़ाई 1830 mm और ऊंचाई 1558 mm से 1564mm होगी. अपने पिछले मॉडल की तरह यह काफी बड़ी है. हालांकि कुल लंबाई में कोई अंतर नहीं है. इसके व्हीलबेस की लंबाई 2640 mm है.
फीचर्स
इसमें फीचर्स के तौर पर कनेक्टेड 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाई ट्रिम्स में जेबीएल साउंड सिस्टम, एचयूडी (हेड-अप डिस्प्ले), एक पैनोरमिक सनरूफ और 64-कलर एंबियंट लाइटिंग मिलती है. नए जीआर स्पोर्ट प्रीमियर वर्जन को जीआर बैज के साथ अंदर और बाहर एक स्पोर्टी रेड ट्रीटमेंट दिया गया है.
पावरट्रेन
यूरोप में 2024 टोयोटा सी-एचआर केवल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी. इसमें 140bhp पॉवर जेनरेट करने वाला एक 1.8L के साथ प्लग-इन हाइब्रिड और 198bhp पॉवर जेनरेट करने वाला 2.0L हाईब्रिड FWD सेटअप और वैकल्पिक AWD सिस्टम मिलेगा.
भारत के लिए टोयोटा का फ्यूचर प्लान
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की भारत में सी-एचआर लाने की कोई योजना नहीं है. इस साल कंपनी की योजना मारुति सुजुकी फ्रोंक्स-आधारित माइक्रो एसयूवी पेश करने की है. टोयोटा के फ्रोंक्स एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनके यूरोप-स्पेक टोयोटा यारिस क्रॉस से प्रेरित होने की संभावना है. साथ ही कंपनी एक 7-सीटर एसयूवी भी तैयार कर रही है जो इनोवा हाईक्रॉस वाले टीएनजीए-सी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. साथ ही कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर भी लाने की तैयारी कर रही है.
किससे होगा मुकाबला
ग्लोबल मार्केट में टोयोटा सी-एचआर का मुकाबला फॉक्सवैगन टाइगुन से होगा, जिसमें एक 1.0L TSI और एक 1.5L TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- नई स्कोडा कोडियाक की पावरट्रेन डिटेल्स का हुआ खुलासा, इन खूबियों से होगी लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI