Toyota SUVs: टोयोटा अगले 18 महीनों के अंदर भारत में तीन नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है. इसमें फ्रोंक्स-बेस्ड टैसर को इस साल किसी समय लॉन्च किया जा सकता है. जबकि हाइराइडर पर बेस्ड एक बिल्कुल नई 3-रो एसयूवी 2025 में पेश की जाएगी. इसके अलावा, कोरोला क्रॉस पर आधारित एक अन्य एसयूवी को भी कंपनी तैयार कर रही है.


3-रो टोयोटा हाइराइडर


3-रो हाइराइडर में भी स्टैंडर्ड हाइराइडर एसयूवी और इसके बैज-इंजीनियर्ड ट्विन, ग्रैंड विटारा की तरह एक सामान्य प्रोडक्शन सेटअप मिलेगा. जैसा कि पहले ही जानकारी मिल रही थी कि मारुति ने 3-रो ग्रैंड विटारा (कोडनेम: Y17) पर काम शुरू कर दिया है, जिसे मारुति के नए करखोदा प्लांट में तैयार किया जाएगा. इस फैक्ट्री से 2025 से कारों का उत्पादन शुरू हो जाएगा. ग्रैंड विटारा पर आधारित यह 3-रो हाइब्रिड एसयूवी मारुति ही उत्पादन करेगी और टोयोटा को आपूर्ति करेगी. जबकि इसका व्हीलबेस समान रहने की उम्मीद है. थर्ड रो को एडजस्ट करने के लिए 3-रो हाइराइडर में थोड़ा लंबा रियर ओवरहैंग मिलेगा.


इस एसयूवी के 2-रो वेरिएंट को टोयोटा ने बनाया है, जिसे वह मारुति को आपूर्ति करती है, जबकि 3-रो मॉडल में ठीक इसका उल्टा होगा. इस नई एसयूवी को इनोवा हाइक्रॉस के साथ बिक्री की जाएगी और इसका मुकाबला अल्कज़ार, एक्सयूवी700 और टाटा सफारी से होगा. 


2025 तक आएगी टोयोटा कोरोला क्रॉस


टोयोटा 2025 में लॉन्च के लिए एक अन्य एसयूवी तैयार कर रही है, जिसे वह अपने नए प्लांट में बनाएगी. यह नई एसयूवी ग्लोबल मार्केट में मौजूद कोरोला क्रॉस एसयूवी पर बेस्ड होगी. इसे इनोवा हाईक्रॉस वाले लोकप्रिय टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, और कंपनी के पोर्टफोलिओ में यह 3-रो हाइराइडर के ऊपर स्थित होगी.


टोयोटा इंडिया का फ्यूचर लाइनअप 


रीबैज्ड फ्रोंक्स, हाईराइडर थ्री-रो और कोरोला क्रॉस-बेस्ड एसयूवी भारत में टोयोटा के पोर्टफोलियो को बढ़ाएगी. कंपनी के पहले से ही ग्लैंजा, रुमियन, हाईराइडर, इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस, फॉर्च्यूनर और वेलफायर एमपीवी मौजूद हैं. इन कारों के अलावा टोयोटा 2025 में भारत में अपनी पहली ईवी को भी मारुति के साथ मिलकर तैयार करेगी.


यह भी पढ़ें :- पिछले महीने भारत में बढ़ी कारों की बिक्री, टाटा नेक्सन रही सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI