Toyota Kirloskar: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जल्द ही मारुति फ्रोंक्स पर आधारित एक एसयूवी कूप, एक नई थ्री रो एसयूवी और न्यू जेनरेशन फॉर्च्यूनर के साथ पोर्टफोलियो में विस्तार करने की तैयारी कर रही है. नई टोयोटा एसयूवी कूप 2023 की दूसरी छमाही में बाजार में लॉन्च की जा सकती है. वहीं नई फॉर्च्यूनर को 2024 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी अपनी नई टोयोटा कोरोला क्रॉस 7-सीटर एसयूवी की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है. आइए जानते हैं क्या खास होगा इन नई कारों में.

  


कोरोला क्रॉस 7-सीटर एसयूवी


यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली कोरोला क्रॉस पर बेस्ड एक 7-सीटर एसयूवी है. कंपनी ने इसे अपने मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर पर तैयार किया है. इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव, दोनों सिस्टम मिल सकता है. इसमें फ्लैट फोल्डेबल सीट्स और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट मिलेंगे. साथ ही इस एसयूवी में 2.0L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन और एक 2.0L पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि इनोवा हाइक्रॉस में भी देखने को मिलता है. हाइब्रिड सिस्टम के साथ यह सेटअप 184बीएचपी का पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है. जबकि पेट्रोल इंजन 172bhp की पॉवर और 205Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई टकसन और जीप मेरीडियन जैसी कारों से होगा. 


न्यू-जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर


न्यू जेनरेशन फॉर्च्यूनर के भारत में भी बहुत जल्द आने की संभावना है. यह देश की सबसे लोकप्रिय 7-सीटर एसयूवी में से एक है. इस एसयूवी को इनोवा हाइक्रॉस वाले TNGA-F प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसमें कंपनी के ग्लोबल मार्केट में बिकने वाले सिकोइया, टुंड्रा और लैंड क्रूजर जैसे मॉडल्स वाले कुछ डिजाइन एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं. साथ ही इस एसयूवी में ADAS सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे. साथ ही इसका पावरट्रेन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा. इस एसयूवी में रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन मिलेगा. 


हुंडई टकसन से होगा मुकाबला


टोयोटा कोरोला क्रॉस बेस्ड नई 7 सीटर एसयूवी का मुकाबला बाजार में हुंडई टकसन से होगा. इस कार में एक पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. यह कार 2WD और 4WD सिस्टम से लैस है. साथ ही ADAS सहित ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च किए X3 एसयूवी के दो नए डीजल वेरिएंट्स, 67.50 लाख रुपये है शुरूआती कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI