इसी महीनें लॉन्च होगी Toyota की यह हाइब्रिड एसयूवी, मिलेगा बेहतर माईलेज
टोयोटा इसी महीने मिड-साइज की एसयूवी Hyryder को मार्केट में उतारने पर काम कर रही है. यह एसयूवी बेस्ट माईलेज के साथ आएगी. ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फ़ीचर्स से लैस किए जाने की उम्मीद है.
Toyota India : ऑटोमेकर कंपनी टोयोटा जून 2022 में एक नई कॉन्पैक्ट एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है. डी22 कोडनेम वाली इस SUV के बारे में टोयोटा द्वारा पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. सूत्रों की माने तो मार्केट में पेश होने के बाद इस SUV का नाम Hyryder होगा. हाइब्रिड इंजन से लैस यह एसयूवी किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, वॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक के मुकाबले में होगी. Hyryder एसयूवी के बारे में वैसे तो कंपनी ने ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही कराया है लेकिन इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. जानकारों का मानना है कि Hyryder SUV, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी. साथ ही यह SUV टोयोटा के टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म के स्थानीय वर्जन पर आधारित होगी. Hyryder में yaris बेस्ड एक इंजन और एक छोटा बैटरी पैक उपलब्ध होगा.
होगा दमदार माइलेज
बात अगर माइलेज की करें तो टोयोटा कंपनी ने अपनी यारिस क्रॉस के हाइब्रिड पावरट्रेन के लिए 26 किलोमीटर/लीटर से ज्यादा का माइलेज मिलने की बात कही है. वहीं Hyryder के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 360डिग्री कैमरा, Sun roof, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, head-up display और कनेक्टेड कार टेक जैसी सुविधा देखने को मिल सकती है. साथ ही टोयोटा मीडियम साइज की एसयूवी को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फ़ीचर्स से लैस किए जाने की उम्मीद है.
Hyryder में होंगे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन
हाइब्रिड पावरट्रेन की तकनीकी से लैस टोयोटा Hyryder में कम वजन के मजबूत हाइब्रिड तकनीकी वाले दो पेट्रोल इंजन मौजूद होंगे। बाद वाला पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड सेटअप की तुलना में ज्यादा पावरफुल और ईंधन के लिए फायदेमंद होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा Hyryder के तर्ज पर मारुति सुजुकी भी एक हाइब्रिड लॉन्च करेगी. हो सकता है कि आपको दोनो में एक ही तरह के डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिले, लेकिन वैसे उम्मीद यह है कि मारुति सुजुकी द्वारा पेश होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyryder अलग होगी.
यह भी पढ़ें :-