Toyota Raize: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने भारत में दो नए ट्रेडमार्क- रेज और रेज स्पेस का रजिस्ट्रेशन कराया है. इस नाम का इस्तेमाल कंपनी मारुति ब्रेजा के रीबैज वर्जन के लिए कर सकती है. ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली टोयोटा रेज लगभग 4 मीटर लंबी एक कॉम्पैक्ट SUV है. यह तेजी से बढ़ते सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सैगमेंट में टोयोटा के विस्तार में मदद करेगा.  इसके 5 और 7 सीटर वर्जन में लॉन्च होने की संभावना है. 


टोयोटा पहले मारुति ब्रेजा के रिबैज वर्जन को अर्बन क्रूजर के नाम से बेचती थी. लेकिन मारुति के पुरानी ब्रेजा को बंद करने के बाद टोयोटा ने भी इसे बंद कर दिया था. हालांकि जै टोयोटा ने अब अर्बन क्रूजर ब्रांडिंग को नई कॉम्पैक्ट एसयूवी हाइराइडर के साथ जोड़ दिया है. जबकि टोयोटा रेज, मारुति की नई ब्रेजा का रिबैज वर्जन होगी. 


कैसा होगा डिजाइन?


Maruti Brezza की तुलना में, टोयोटा रेज का बाहरी प्रोफाइल थोड़ा अलग हो सकता है. जिसमें नया फ्रंट ग्रिल डिजाइन और नए अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. इसका इंटीरियर भी काफी हद तक ब्रेजा जैसा ही मिल सकता है, लेकिन इसके कलर थीम में बदलाव हो सकता है. 


टोयोटा रेज पावरट्रेन 


टोयोटा रेज में मारुति ब्रेजा वाले K15C, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 100.6 PS की अधिकतम पावर और 136 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें मारुति की ब्रेजा की ही तरह सीएनजी वर्जन का भी विकल्प मिल सकता है.  


फीचर्स


इस कार में क्रोम एक्सेंटेड फ्रंट ग्रिल, सटीक कट अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल के साथ डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर कॉम्बिनेशन टेल लैंप, एक 9-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, TFT कलर डिस्प्ले के साथ MID, लेदर कवर स्टीयरिंग व्हील और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.


किससे होगा मुकाबला


लॉन्च होने के बाद टोयोटा रेज का मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा. इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सन में एक 1.2L पेट्रोल और एक 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- इन खूबियों से लैस होगी न्यू जेन 2024 रेनॉल्ट डस्टर, जानिए पूरी डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI