लॉकडाउन के बीच Toyota की Yaris Cross पेश, भारत में भी हो सकती है लॉन्च
कंपनी ने यारिस क्रॉस में 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी है. इस कार को फ्रांस में बनाया जाएगा. भारत में भी इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: गाड़ियों के शौकीन लोगों के लिए एक और एसयूवी कार बाजार में जल्द दस्तक देगी. Toyota ने अपनी Yaris Cross से पर्दा उठ दिया है. नई Yaris Cross को पहले जिनेवा मोटर शो में पेश किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस मोटर शो को रद्द करन पड़ा. कंपनी का दावा है कि यारिस क्रॉस को यूरोप के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, इसलिए इसके डिजाइन को ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश बनाया है.
इंजन
बात इंजन की करें तो टोयोटा की Yaris Cross में हाइब्रिड इंजन दिया है, जिसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं. इस हाइब्रिड इंजन की पावर 116bhp है. फिलहाल कंपनी इसे फ्रांस में बनाएगी.
डिजाइन और स्टाइल
डिजाइन के मामले में यह काफी स्पोर्टी डिजाइन में है. कंपनी ने इसे ब्रैस गोल्ड पेंट स्कीम में उतारा है. नई Yaris Cross में सिग्नेचर टोयोटा स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं नई यारिस क्रॉस कंपनी की C-HR क्रॉसओवर के नीचे रहेगी, बात अगर साइज़ की करें तो इसकी लम्बाई 4,180mm और इसका व्हीलबेस 2,560mm है. इसका सीधा मुकाबला रेनॉ कैप्चर और निसान किक्स से होगा.
अगर व्हील्स की बात करें तो इसमें 18 इंच एलाय व्हील्स दिए गये हैं. इसके अलावा इसमें ऑप्शनल इलेक्ट्रिक टेलगेट दिए गए हैं. नई Yaris Cross का कैबिन यारिस प्रीमियम हैचबैक से लिया गया है. इसमें सेंटर कंसोल में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलते हैं.
भारत में हो सकती है लॉन्च
Yaris Cross जापान में जल्द ही लॉन्च होने वाली है और इस कार को यूरोप में अगले साल मार्केट में लाया जाएगा. वहीं भारत में लोग SUV कारों में काफी ज़्यादा दिलचस्पी रखते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी भारत में भी यारिस क्रॉस को लॉन्च करेगी. हालांकि भारत में ये कार कब लॉन्च की जाएगी ये तय कर पाना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के कारण काफी गाड़ियों की लॉन्चिंग टाल दी गई है.
ये भी पढ़ें
Bajaj ने लॉन्च की नई BS6 Platina 110 H-Gear, TVS Sport से होगा मुकाबला ऐसा करने से महक उठेगी आपकी कार, नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा