Car Driving Tips: देशभर में बारिश का मौसम आने के लिए तैयार है. वहीं इस बारिश के मौसम एक तरफ जहां मौसम सुहावना हो जाता है, वहीं कई जगहों पर जल-भराव की समस्या भी देखने को मिलती है. इस मौसम में सड़कों पर फिसलन काफी ज्यादा हो जाती है. ऐसी स्थिति में गाड़ी चलाना एक मुश्किल काम हो जाता है.


बारिश में गाड़ी को फिसलने से कैसे रोकें?


बारिश के मौसम में गाड़ी के फिसलने से भयानक दुर्घटना भी हो सकती है. यहां तक कि लोगों की जान जाने तक की स्थिति पैदा हो जाती है. इसके लिए सबसे पहले तो गाड़ी के टायरों का बिल्कुल ठीक होना जरूरी है. साथ ही गाड़ी में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (Traction Control System) का होना भी बहुत अहम है. 


क्या है ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम?


ड्राइविंग के वक्त जब गाड़ी के पहिए नियंत्रण खो बैठते हैं और लगातार घूमने लगते हैं, तब गाड़ी में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम काम करता है. ये फीचर एक सेंसर का काम करता है. टायर का सड़क से संपर्क हट जाने पर पहिया लगातार घूमने लगता है, जिससे कार अनियंत्रित हो जाती है. इस स्थिति में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम उस टायर पर ब्रेक लगाता है या फिर कार के इंजन से मिलने वाली पावर को कट कर देता है. ऐसी स्थिति अक्सर बारिश के मौसम में फिसलने वाली जगहों पर होती है.


वॉर्निंग सिग्नल करता है सावधान


ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम केवल बारिश के मौसम में ही नहीं, बल्कि सड़क पर किसी भी फिसलनी चीज जैसे कि तेल या अन्य कोई वस्तु के पड़े होने पर किसी दुर्घटना के होने से बचाता है. वहीं ये फीचर इस आने वाले खतरे के लिए डैशबोर्ड पर सिग्नल देकर कार ड्राइव को सावधान भी कर देता है.


इसके साथ ही अगर आप इस सिग्नल को कई बार एक्टिव होते देखते हैं, तो इसका मतलब ये भी हो सकता है कि कार के टायरों की स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें बदलने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें


Two Wheeler Driving Tips: बारिश के मौसम में संभाल कर चलाएं बाइक, न करें ये गलती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI