Vehicle Challan: करी ये गलती तो कटेगा लंबा चालान, इतने में तो वैलेंटाइन पार्टनर के लिए आ जाएगी गोल्ड रिंग
किसी भी तरह के वाहनों पर चाहे वह दोपहिया हो या चार पहिया, जातिसूचक शब्द लिखवाना गैरकानूनी है. अगर कोई भी ऐसा करता है तो पकड़े जाने पर धारा 177 के तहत उस गाड़ी का चालान किया जा सकता है.
Challan for Number Plate and Black Film: कई बार लोग अपनी गाड़ी को खास दिखाने और रौब झाड़ने के चक्कर में कुछ इस तरह की चीजें करवा लेते हैं, जिनमें कार के शीशे काले करवाना, हूटर लगवाना, जरुरत से ज्यादा मोडिफाइड करवाना और अपनी कार के नंबर प्लेट पर जाति सूचक शब्द लिखवाने जैसी चीजे शामिल है. जबकि ये चीजें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करती हैं और तगड़ा चालान भी भरना पड़ सकता है. ये कितने चालान कितने तक का हो सकता है या इस पर और क्या कार्रवाही हो सकती है, इसके बारे में हम आगे जानकारी दे रहे हैं.
हाल ही में नॉएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसी तरह की एक कार्रवाही करते हुए ट्वीट कर इसकी जानकी दी थी. जिसमें कार के शीशों पर काली फिल्म लगी होने के साथ-साथ हूटर का प्रयोग भी किया जा रहा था और तो और कार की नंबर प्लेट पर जाति सूचक शब्द भी लिखा हुआ था. नॉएडा पुलिस ने नियमों के तहत कार्रवाही करते हुए इस कार का 22,500 रुपये का चालान कर दिया गया.
दिनांक 09.02.23 को सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर @noidatraffic द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर जाति विशेष का नाम लिखाकर, काली फिल्म व हूटर का प्रयोग कर संचालित वाहन के विरुद्ध नियमानुसार चालान/ वाहन सीज (जुर्माना 22500/- रुपए) की कार्यवाही की गई, ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी है। pic.twitter.com/PbvhG6cwyK
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) February 9, 2023
इस नियम के तहत होती है कार्रवाही
यातायात नियमों के मुताबिक, किसी भी तरह के वाहनों पर चाहे वह दोपहिया हो या चार पहिया. किसी पर भी जातिसूचक शब्द लिखवाना गैरकानूनी है. अगर कोई भी वाहन मालिक ऐसा करता है तो पकड़े जाने पर धारा 177 के तहत उस गाड़ी का चालान किया जा सकता है या उस वाहन को पुलिस सीज कर सकती है. इसलिए इन सब चीजों से बचना चाहिए.
भारत में ज्यादातर गाड़ियों पर लिखा होता है कुछ न कुछ
भारत में इस तरह की चीजों को लेकर लोगों में ज्यादा शौक देखने को मिलता हैं और अमूमन दोपहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन पर कुछ न कुछ लिखवा ही लेते हैं. जिसमें कई बार कुछ बातें सामान्य होती हैं, लेकिन कई बार कुछ चीजें भड़काऊ तरह की होती हैं जो समाज में गलत संदेश देने का काम करती हैं. लेकिन नियम के खिलाफ होने की वजह से पुलिस कुछ भी लिखा होने पर पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाही करती है.