Discount On Traffic Challan: कार और बाइक पर आए दिन कई तरह के डिस्काउंट ऑफर आते रहते हैं. वहीं दिल्ली पुलिस इस बार एक नए तरह के ऑफर को लोगों के सामने लाई है. ट्रैफिक पुलिस ने चालान वसूलने के लिए दिल्लीवासियों के आगे एक डिस्काउंट स्कीम रखी है. इस नए ट्रैफिक चलान ऑफर के तहत लोगों को पुराने चालान पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी.


किन चालान पर मिलेगी छूट?


दिल्ली पुलिस ने लोगों को चालान का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ये डिस्काउंट ऑफर निकाला है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कुछ चालानों पर 50 फीसदी की छूट दे रही है.


ये ऑफर कुछ नियमों के उल्लंघन पर ही लागू होगा. इसमें बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर, खतरनाक ड्राइविंग करने पर, अनफिट होने पर ड्राइविंग करने पर, इन जैसे नियमों के उल्लंघन के चालान पर 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा.


उपराज्यपाल की मंजूरी का इंतजार


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्रैफिक चालान की इस नई नीति से जुड़ी जानकारी शेयर की है. कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लोगों की सुविधा के लिए और ट्रैफिक चालान के निपटारे के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. परिवहन मंत्री ने आगे बताया कि इस नियम को लागू करने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए इसे भेज दिया गया है.






ऑफर का लाभ उठाने की समय सीमा


उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही इस ट्रैफिक चालान डिस्काउंट को दिल्ली में लागू किया जाएगा. ये ऑफर मौजूदा चालानों के लिए 90 दिन तक ही वैलिड रहेगा, यानि कि 90 दिन तक ही 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं नए चालान के लिए 30 दिन के भीतर ही लोगों को इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाने के लिए चालान का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें


Toll Tax Free: टोल टैक्स से मिलेगी राहत! बस करना होगा ये काम और पैसे वापस आपकी जेब में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI