Traffic Challan: बाइक चलाने के दौरान न करें ये गलती, वर्ना तुरंत कट जाएगा चालान
मोटर वाहन अधिनियम के नियमों के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को दोपहिया वाहन चलाने के दौरान फुल साइज के जूते पहनना अनिवार्य है. इस नियम का उल्लंघन करने पर ₹1000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है.
Traffic Rules: अक्सर बहुत सारे लोग सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए देखे जा सकते हैं. इनमें कुछ लोग लापरवाही के कारण तो कुछ लोग नियमों से अनजान होने के कारण ऐसा करते हैं. ऐसा ही एक ट्रैफिक नियम है चप्पल पहनकर दोपहिया वाहन चलाना. इस नियम के बारे में बहुत सारे लोगों को पता ही नहीं होता है. तो चलिए जानते हैं क्या है यह ट्रैफिक नियम.
क्या है यह नियम?
वाहन चलाते समय बहुत सारे ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है. रोड सेफ्टी के लिहाज से इसी में से कुछ नियम बाइक चलाने को लेकर भी हैं. जिसमें कुछ विशेष कपड़े पहनना जरूरी है. इसमें हेलमेट के साथ ही फुल साइज के जूते पहनना भी अनिवार्य है. लेकिन सड़कों पर बहुत सारे लोग चप्पल पहनकर बाइक चलाते हुए देखे जा सकते हैं. इनमें से काफ़ी सारे लोगोें को इस बात की जानकारी नहीं होती है. ऐसे में कई बार उन्हें भारी चालान का भी सामना करना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं यह गलती करने पर कितने का चालान कटता है.
कितने का कटता है चालान?
मोटर वाहन अधिनियम के नियमों के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को दोपहिया वाहन चलाने के दौरान फुल साइज के जूते पहनना अनिवार्य है. इस नियम का उल्लंघन करने पर ₹1000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. साथ ही बाइक के पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को हाफ पैंट नहीं पहनना चाहिए, ऐसा करते हुए पकड़े जानें पर आपका ₹2000 का चालान काटा जा सकता है, जबकि बाइक चलाते हुए हेलमेट न पहनने पर ₹1000 का चालान काटा जा सकता है. इसलिए आपको मोटरसाइकिल चलाते समय इन सभी नियमों का जरूर ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें :-