(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सावधान! 20 हजार रुपये के Challan से बचना है तो कभी न करें ये गलतियां
Traffic Challan: हम सभी को सड़क पर चलते वक्त यातायात नियमों का कड़ाई के साथ पालन करना चाहिए. यातायात नियमों का उल्लंघन करने से सड़क सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है.
Traffic Challan Fine: हम सभी को सड़क पर चलते वक्त यातायात नियमों का कड़ाई के साथ पालन करना चाहिए. यातायात नियमों का उल्लंघन करने से सड़क सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है. जब भी कोई व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तब वह अपनी जान को खतरे में डालने के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डालता है. इसीलिए यातायात नियमों के उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिस चालान काटती है.
जिन यातायात नियमों के उल्लंघन पर सबसे ज्यादा जुर्माना लगता है, उनमें शराब पीकर गाड़ी चलाना और ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो जाने के बाद भी गाड़ी चलाना शामिल है. अगर आप शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आप पर 10000 रुपये का जुर्माना लगा सकती है. ऐसे ही अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो जाने के बाद गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तब भी ट्रैफिक पुलिस आपका 10000 रुपये का चालान काट सकती है.
ऐसे में हमेशा सावधान रहें. कभी भी शराब पीकर या नशे की हालत में गाड़ी ना चलाएं. इसके साथ ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा अपने पास रखें और अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस किन्हीं कारणों से कैंसिल हो गया है तो तुरंत गाड़ी चलाना छोड़ दें. वरना आपका लंबा चालान कर सकता है. यह तो सिर्फ दो यातायात नियमों के उल्लंघन के जुर्माने की जानकारी थी, चलिए आपको अन्य नियमों के बारे में भी बताते हैं.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
जानें किस यातायात नियम के उल्लंघन पर कितना लगता है जुर्माना
- सामान्य यातायात नियम उल्लंघन पर 500 रुपये का जुर्माना लगता है।
- बिना RC के वाहन का उपयोग करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगता है।
- बिना DL के वाहन चलाने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगता है।
- DL कैंसिल होने के बाद भी वाहन चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगता है।
- शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 हजार रुपये का जुर्माना लगता है।
- ट्रैफिक अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगता है।
- रेड लाइन जंप करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता है।
- लाइट मोटर व्हीकल (LMV) के लिए ओवरस्पीडिंग पर 1000 रुपये का जुर्माना लगता है।
- मध्यम आकार के वाहनों के लिए ओवरस्पीडिंग पर 2000 रुपये का जुर्माना लगता है।
- सीट बेल्ट ना लगाने पर 1,000 रुपये तक का जुर्माना लगता है।
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें