Traffic Challan: अगर किया ये काम तो 25 हजार रुपये के चालान के साथ जाना पड़ सकता है जेल
Juvenile Traffic Challan: देश के भीतर मौजूदा समय में जो ट्रैफिक नियम लागू है, उनके अनुसार चालान कटने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.
Traffic Challan For Underage Driving: देश के भीतर मौजूदा समय में जो ट्रैफिक नियम लागू है, उनके अनुसार चालान कटने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. अलग-अलग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आपको कई कई हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. यह जुर्माना 100, 500 और 1, 10, 15, 20 हजार रुपये से लेकर इससे ज्यादा तक भी हो सकता है.
ऐसे में हमारा सुझाव है कि आप जब भी अपना वाहन लेकर सड़क पर निकले तो सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें. सिर्फ आप ही नहीं बल्कि आपकी यह जिम्मेदारी है कि अगर आपके परिवार में कोई बच्चा वाहन चलाने की न्यूनतम उम्र अभी पार नहीं कर पाया है और वह वाहन चलाने की जिद्द करता है तो आप उसे समझाएं कि वह ऐसा ना करें क्योंकि ऐसा करना आपके लिए भी भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ
दरअसल, अगर कोई किशोर (जिसकी उम्र वाहन चलाने के लिए जरूरी न्यूनतम उम्र से कम हो) वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके माता-पिता या अभिभावक पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके साथ ही, उन्हें 3 साल की कैद भी हो सकती है और वाहन का पंजीकरण रद्द भी किया जा सकता है.
यह इसलिए है क्योंकि ऐसी स्थिति में माना जाता है कि बच्चे के माता-पिता या अभिभावक को इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि वह वाहन चलाने के लिए न्यूनतम उम्र की सीमा को पार कर लेने तक वाहन न चलाए और जब वह इसे पार कर ले तो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाए.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट
बता दें कि लागू किए गए ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सुरक्षित यातायात का वातावरण बनता है, जो सभी के हित में होता है. वैसे भी भारत उन देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे और मौतें होती हैं.