Photo/Video Shoot with Car: सोशल मीडिया पर यूजर्स पर व्यूज और लाइक पाने का आजकल ऐसा भूत सवार है, कि इसके चक्कर में उन्हें न तो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का ख्याल रहता है, न ही अपनी सेफ्टी का. जिसके चलते उन्हें कई बार तगड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. आगे हम आपको ऐसी ही एक वजह जिसके चक्कर में चालान कट जाता है, के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. साथ ही उनसे बचने के उपाय भी बताएंगे, ताकि आपकी जेब ढीली होने से बच सके.
कार की बोनट पर बैठकर बनाया वीडियो कटा चालान
सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें कई लोग चलती हुई कार की बोनट पर बैठकर वीडियो बनाने लगते हैं. जिन पर पुलिस की नजर पड़ते ही तगड़ा चालान थमा दिया जाता है.
हाल ही में ऐसी ही एक वीडियो पर तगड़ा चालान देखने को मिला, जिसे प्रयागराज का बताया गया. इस वीडियो में महिला दुल्हन की तैयार होकर गाड़ी पर बैठी है और वीडियो शूट किया जा रहा है. ये वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के संज्ञान में आ गया, जिस पर कारवाही करते हुए सोशल मीडिया के मुताबिक 15,500 रुपए का चालान थमा दिया गया. जानकारी के मुताबिक, महिला ने सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक और व्यूज पाने के लिए ये वीडियो शूट करवा रही थी और इसे पहले भी बिना हेलमेट के बाइक की सवार भी कर चुकी है. जिसके लिए भी पुलिस ने चालान थमा दिया.
अपने साथ साथ दूसरों के लिए भी खतरा
सार्वजनकि जगहों पर इस तरह से फोटो/वीडियो शूट करना न केवल खुद के लिए, बल्कि सड़क से गुजर रहे बाकी लोगों के लिए भी सुरक्षित नहीं है. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए. ताकि आप और आपकी जेब दोनों को नुकसान होने से बच सके.
यह भी पढ़े – Engine Oil Check-up Tips: अपनी बाइक में समय से करेंगे ये काम, तो नहीं होगा बड़ा नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI