How to avoid traffic challan: भारत में ट्रैफिक नियमों को लगातार कड़ा किया जा रहा है. लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं. जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता है. ट्रैफिक नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वाले लोगों का चालान काटती है. बहुत बार जाने-अनजाने में भी लोगों का चालान कट जाता है. आपको ट्रैफिक चालान का सामना न करना पड़े, इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें आपको जरूर अपनाना चाहिए. 


रोड सिग्नल का रखें ध्यान


सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा बहुत सावधान रहें. इसके लिए सड़क पर लगे ट्रैफिक सिग्नल और साइन बोर्ड का जरूर ध्यान रखें. सड़क पर लगे साइन बोर्ड पर अधिकतम स्पीड लिमिट और अन्य कई दूसरी जानकारियां लिखी होती हैं. चेतावनी संकेतों पर ध्यान देना दुर्घटना और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बेहद जरूरी है. 


सभी डॉक्यूमेंट्स को रखें साथ


कई बार ट्रैफिक चालान जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ न रखने के कारण काटा जाता है. आपको ट्रेफिक चालान का सामना न करना पड़े इसके लिए आपको वाहन चलाते समय हमेशा अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस, RC, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस पेपर को जरूर रखें. चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस आपसे इन डॉक्यूमेंट्स को दिखाने के लिए कह सकती है. आप इन डॉक्यूमेंट्स को मोबाइल या ट्रांसपोर्ट ऐप या डिजिलॉकर पर भी डाउनलोड करके अपने साथ रख सकते हैं.  


न करें बेवजह मोडिफेकेशन


बहुत सारे लोग अपनी गाड़ी को दूसरों से अलग दिखाने के लिए बहुत तरह के मोडिफिकेशन करवा लेते हैं. यह कुछ हद तक तो ठीक है, लेकिन कुछ गैरकानूनी मोडिफिकेशन के कारण आपका ट्रैफिक चालान काटा जा सकता है. इन मोडिफिकेशन में ब्लैक फिल्म कोटेड विंडो, तेज लाइट्स, तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम और ऐसे अन्य मोडिफिकेशन शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- अल्ट्रोज के लाइनअप में नया वेरिएंट होगा शामिल, तीन पावरट्रेन में होगी उपलब्ध


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI