How To Check Challan Status: अक्सर कई बार लोग जल्दबाजी या अनजाने में गलती से कुछ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर देते है. इसमें सबसे ज्यादा रेड लाइट जंप करने के मामले होते हैं. लेकिन रेड चाहे जानबूझकर किया गया हो यह अनजाने में, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के कारण चालान कट जाता है. लेकिन कई शहरों में अब यह पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक हो गया है, जिस कारण बहुत बार लोगों को यह नहीं पता चल पाता है कि उनका चालान कटा है या नहीं, क्योंकि ट्रैफिक चालान वाहन मालिक के मोबाइल पर मैसेज के जरिए आता है.
ऐसे कटता है चालान
दरअसल, अब लगभग सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन ऑटोमैटिक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों के जरिए किया जाता है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति का अब चालान से बच पाना लगभग नामुमकिन हो गया है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति रेड लाइट को जंप करता है तो वह तुरंत सीसीटीवी कैमरों की नजर में आ जाता है. जिससे उसका चालान ऑनलाइन माध्यम से स्वतः ही कट जाता है और चालान वाहन मालिक के मोबाइल पर पहुंच जाता है. ऐसे में कई बार मैसेज पहुंचने में देरी हो जाती है, जिससे लोगों को यह पता नहीं चल पाता है कि उनका चालान कटा है या नहीं. यदि आप भी कभी रेड लाइट जंप कर देते हैं आप ऑनलाइन भी यह पाता लगा सकते हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं.
कैसे ऑनलाइन चेक करें चालान?
- ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए आपको सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको ओपन हुए पेज पर अपना व्हीकल नंबर और चेसिस नंबर या इंजन नंबर के अन्तिम पांच अंक दर्ज करना होगा.
- इसके बाद दिए गए कैप्चा को दर्ज करें और गेट डिटेल बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके चालान का स्टेटस अगली स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. यहां आपके वाहन का जो भी चालान कटा होगा उन सबकी जानकारी यहां आपको दिखाई देगी. इसमें आप अपनी गाड़ी के चालान को चेक सकते हैं.
- यदि आपको यहां रेड लाइट जंप करने का कोई चालान यहां नहीं दिखाई देता है, तो इसका मतलब आपका चालान नहीं कटा है.
- यदि आपका चालान कट गया है तो आप यहीं से उसके लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.
- ऑनलाइन चालान पेमेंट करने के लिए आपको पे नाउ विकल्प पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
यह भी पढ़ें :- जल्द लॉन्च होने वाली है रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650, होगी कंपनी की सबसे महंगी बाइक, होंडा सीबी 500X से है मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI