Rules for Number Plate: देश के नागरिकों के लिए सड़क पर चलने के लिए यातायात के बहुत सारे नियम बनाए गए हैं, जिन्हें प्रत्येक नागरिक के लिए मानना अनिवार्य है. लेकिन अक्सर काफी लोग इन नियमों का उल्लंघन करते हुए भी मिल जाते हैं. जिसके कारण उनका भारी चालान भी काटा जाता है. इन चालानों में अधिकतर वाहनों में मोडिफिकेशन के लिए काटे जाते हैं, क्योंकि बहुत से लोग अपने वाहन के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करते हैं या फैंसी और स्टाइलिश नंबर प्लेट लगवा लेते हैं, जो कि ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन माना जाता है और उनका चालान कट जाता है. ऐसा ही एक ताजा उदाहरण हैदराबाद में नंबर प्लेट से जुड़े एक रिपोर्ट से सामने निकल कर आई है. चलिए जानते हैं क्या है इस रिपोर्ट में.
क्या कहती है रिपोर्ट?
तेलंगाना टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल हैदराबाद शहर में इस साल यातायात पुलिस ने वाहनों में नंबर प्लेट से छेड़छाड़ और उससे जुड़े अन्य कारणों की वजह से 1,32,392 ई चालान काटे गए हैं. इसमें 97,756 टू व्हीलर्स के लिए, 31,392 फोर व्हीलर्स के लिए और 3,244 अन्य वाहनों के लिए काटे गए हैं. साथ ही 525 वाहन चालकों पर क्रिमिनल केस भी रजिस्टर किए गए हैं.
क्यों काटा गया चालान
बढ़ते अपराधिक मामलों से निपटने के लिए शहर की ट्रैफिक पुलिस ने इस मुहिम की शुरूआत की. क्योंकि आपराधिक मामलों में संलिप्त व्यक्ति अधिकतर अपनी पहचान छुपाने के लिए और गलत कामों में वाहनों का इस्तेमाल करने के लिए गाड़ियों के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करते हैं. ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए ही ट्रैफिक पुलिस ने ये कदम उठाया.
कभी न करें नंबर प्लेट से जुड़ी यह गलती
- अपने वाहन के लिए हमेशा RTO से जारी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को प्रयोग करें.
- कभी भी नंबर प्लेट के लिखावट को बदलने या मोडिफिएकेशन करने की भूल न करें.
- यदि आप अब भी अपने वाहन में पुराने नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स से रिप्लेस करवाएं और भारी चालान से बचें.
- हमेशा आरटीओ के जारी किए गए नंबर प्लेट को मूल रूप में इस्तेमाल करें और उसपर अन्य कुछ भी लिखने की गलती न करें.
यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स ने किया टिआगो के दाम में इजाफा, जानें कितनी बढ़ गई कीमतें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI