No Traffic Challan For Riding Bike In Half Shirt: देश में फिलहाल गर्मियों का मौसम चल रहा है, और ऐसे मौसम में ज्यादातर लोग हॉफ शर्ट और टी शर्ट को आराम के लिए इस्तेमाल करते हैं. बहुत सारे लोग बाइक चलाते समय भी ऐसे ही खुले और हवादार कपड़े पहनना पसंद करते हैं. क्योंकि भारत, दुनिया के सबसे बड़े टू व्हीलर बाजारों में से एक है, और ऐसे में इसको लेकर बहुत सारे नियम कानून भी बनाए गए हैं. जिनमें सब सच ही नहीं हैं. ऐसे नियम में से एक नियम है हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक चलाने पर चालान कटना, जो कि बिल्कुल भी सच नहीं है. यह गलत जानकारी सोशल मीडिया पर फैलने वाली सबसे कॉमन गलत जानकारियों में से एक है.
ये है सच
देश में ट्रैफिक नियमों को लगातार कठोर किया जा रहा है और लोगों से इन नियमों का सख़्ती से पालन कराया जा रहा है. हालांकि भ्रांति के अनुसार हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक चलाने पर चालान काटने का कोई नियम नहीं है. इस बारे में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस की ओर से भी 2019 में एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई थी कि मौजूदा मोटर वाहन एक्ट (जिसे 2019 में लाया गया था), में हाफ शर्ट या टी शर्ट पहनकर बाइक चलाने पर कोई चालान नहीं काटा जा सकता.
हो सकते हैं कुछ नुकसान
हाफ शर्ट पहनकर बाइक चलाने पर भले ही कोई चालान न हो, लेकिन तेज धूप में हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक/स्कूटर चलाने पर कुछ नुकसान जरूर हो सकते हैं, क्योंकि ऐसे समय में अधिक गर्मी और तेज गर्म हवा से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. जबकि फुल शर्ट पहनने पर आपके बांह की त्वचा जलने से जरूर बची रहेगी.
यह भी पढ़ें :- बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की X3 M40i, 86.50 लाख रुपये रखी है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI