Challan Rules For Car Modification: दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. जिसके लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा जाता है. अक्सर अपने देखा होगा ट्रैफिक पुलिस कुछ वाहनों को तुरंत रोककर उनका चालान काट देती है, जबकि उसी समय कई नए वाहन भी नियमों का उल्लंघन कर रहे होते हैं, लेकिन उनका चालान नहीं काटा जाता है. यह देखकर आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि किस गाड़ी को रोकना है यह पुलिस कैसे समझ पाती है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पुलिस वाहनों में कुछ विशेष लक्षण दिखने पर उसे तुरंत रोककर उसका चालान कर देती है. अगर आप भी ट्रैफिक चालान से बचना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि ट्रैफिक पुलिस क्या देखकर गाड़ी को तुरंत रोक लेती है.  


मोडिफिकेशन


अक्सर लोग अधिक स्टाइलिश दिखने के चक्कर में कुछ ऐसे मोडिफिकेशन भी करवा लेते है, जो यातायात के नियमों के अनुसार सही नहीं है. ऐसी गाड़ियों को पुलिस तुरंत रोककर उनका चालान काट देती है. इसमें हैडलाइट या टेलाइट्स का कलर चेंज करवाना या ब्लैक करवाना, साथ गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ाना जैसे कारण शामिल हैं. इसलिए गाड़ी में कभी भी ऐसे मोडिफिकेशन न करवाएं और यदि आप गाड़ी में पहले से ऐसा कोई काम करा चुके हैं तो उसे तुरंत ठीक करवाएं.   


सही नंबर प्लेट का करें उपयोग 


बहुत से लोग अपनी गाड़ी में स्टाइलिश फॉन्ट वाले नंबर प्लेट का प्रयोग करते हैं, जिसमें गाड़ी का नंबर पढ़ने में काफी परेशानी होती है, ऐसे नंबर प्लेट लगे वाहनों को भी ट्रैफिक पुलिस तुरंत रोक कर उनका चालान काट देती है. साथ ही नंबर प्लेट पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा अन्य कुछ भी न लिखवाएं. यदि आप भी अपनी गाड़ी में ऐसे नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं तो उसे तुरंत चेंज करवाएं.  


न लगवाएं बंपर गार्ड 


बहुत से लोग अपनी गाड़ी को सुरक्षित रखने के मकसद से इसके बंपर में गार्ड या बुल बार का इस्तेमाल करते हैं, जो कि यातायात के नियमों के अनुसार बिल्कुल गलत है. ऐसे वाहनों का ट्रैफिक पुलिस देखते ही चालान कर देती है. चालान से बचने के लिए गाड़ी में बंपर गार्ड बिल्कुल भी न लगवाएं.


यह भी पढ़ें :- 10 लाख रुपये से कम कीमत में जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं ये एसयूवी कारें, देखें पूरी लिस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI