यूपी रोडवेज की श्रीश्री 104 नंबर बस, कारनामे ऐसे कि चकरा जाएगा दिमाग, यूपी पुलिस भी थक गई!
Traffic Police Challan: यूपी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कि हैरान कर देने वाला है. यहां एक रोडवेज बस का चालान हुआ है, जिसके ऊपर पहले से 104 चालान पेंडिंग हैं.
![यूपी रोडवेज की श्रीश्री 104 नंबर बस, कारनामे ऐसे कि चकरा जाएगा दिमाग, यूपी पुलिस भी थक गई! Traffic Police Challan Roadways Bus UP Firozabad Driving License RC Fine know details यूपी रोडवेज की श्रीश्री 104 नंबर बस, कारनामे ऐसे कि चकरा जाएगा दिमाग, यूपी पुलिस भी थक गई!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/f94a3901d01f0d2a927c780c7e6cd47e1723454890514706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Traffic Police Challan: आए दिन किसी ना किसी कारण के चलते लोगों के ट्रैफिक चालान कटते रहते हैं. लेकिन इस चालान के बारे में जब आप सुनेंगे तो आपके होश जरूर उड़ जाएंगे. दरअसल, यूपी के फिरोजाबाद में ट्रैफिक पुलिस के उस दौरान होश उड़ गए जब उन्हें पता चला कि रोडवेज बस पर पहले से 104 चालान पेंडिंग है. इस चालान की रकम अंदाजन इतनी है कि इसमें दो बसें आराम से आ सकती है. इतना ही नहीं बस के ड्राइवर को भी चालान कटाने की आदत हो चुकी थी.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, यूपी रोडवेज की एक अनुबंधित बस चौराहे पर खड़ी थी और बस खड़ी कर ड्राइवर और कडंक्टर सवारियां भर रहे थे. इसकी वजह से जाम लग गया. जब ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बस ड्राइवर को हटाने के लिए कहा तो उसने इस बात को अनसुना कर दिया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह ने इस बस ड्राइवर से लाइसेंस मांगा तो ड्राइवर ने कहा वो घर भूल गया है. जब उससे पंजीकरण के कागज मांगे गए तो ड्राइवर वो भी नहीं दिखा सका. ऐसे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बस का चालान कर दिया.
रोडवेज बस पर 104 चालान पेंडिंग
बस का ड्राइवर इस बात का आदी हो चुका था. इस बस के खिलाफ रेड लाइट, जंप करने, ओवर स्पीड, खतरनाक ड्राइविंग, पार्किंग समेत कई नियम तोड़ने के कुल 104 चालान थे. इतना ही नहीं इस बस पर साल 2018 से लगातार चालान हो रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने चालान को लेकर बताया कि 2018 से रोडवेज बस की एक भी चालान राशि नहीं भरी गई है. बस यूपी रोडवेज से अनुबंधित है इसलिए कार्रवाई नहीं होती है. ना तो बस चालक के पास लाइसेंस है और ना ही उसके बास बस का आरसी है. फिलहाल बस यूपी रोडवेज के मथुरा डिपो में रजिस्टर्ड है.
यह भी पढ़ें:-
एक सस्ती कार ने यूरोप में Tesla का तोड़ा घमंड! टॉप से 8वें नंबर पर गिरा मॉडल Y, जानें वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)