Traffic Challan: जब बात कानून की हो तो सभी व्यक्ति नियम के दायरे में आते हैं, फिर चाहे कोई सामान्य नागरिक हो या उसी विभाग का कर्मचारी. हाल ही में गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई यही बता रही है, जोकि सही भी है. यहां ट्रैफिक नियमों का उललंघन करने पर जनता के साथ-साथ पुलिस वालों को भी चालान थमाया गया.
कैसे हुई कार्रवाई
हाल ही में गुरुग्राम में ट्रैफिक ने पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जांच अभियान चलाया. जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोगों का चालान किया गया. लेकिन इसमें खास बात ये रही की इस जांच के दौरान खुद पुलिस वाले ही नियमों का उलंघन करते हुए पकड़े गए, जिनका भी चालान किया गया.
पुलिस वालों के भी कटे चालान
ट्रैफिक पुलिस की ये कार्रवाई लगभग चार घंटों तक चली. जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के ड्राइवर को भी सीट बेल्ट न पहनने के चलते चालान थमा दिया गया. इसके अलावा कुल काटे गए चालान में लगभग आधे चालान ट्रैफिक नियमों का उललंघन करते पाए गए पुलिस वालों के भी काटे गए.
इसलिए कटे चालान
जानकारी के मुताबिक बाइक चलाते वक्त हेलमेट न पहनना, कार ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट न लगाना, साथ ही वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग करना चालान कटने की मुख्य वजहें थी.
जांच करने के पीछे थी ये वजह
ट्रैफिक पुलिस का वाहन चेकिंग के पीछे का कारण ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना, साथ ही अगर किसी नियम में बदलाव हुआ है या कोई नया नियम लागू हुआ है तो इसकी जानकारी जनता तक पहुंचना होता है.
इन नियमो पर भी है चालान का प्रावधान
अगर आपने हेलमेट नहीं लगाया है तो आपका चालान कटना तय है. लेकिन आपने हेलमेट लगाया हुआ है और हेलमेट की बेल्ट नहीं लगायी तब भी पकडे जाने पर चालान का प्रावधान है, साथ ही हेलमेट ISI मार्क का होना चाहिए नहीं तो इसके लिए भी चालान भरना पड़ सकता है. इसके अलावा चप्पल पहन कर वाहन चलाने पर भी आपको चालान का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़े-
Hybrid Electric Vehicles: क्या होते हैं हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल? कैसे करते हैं काम? जानिए पूरी डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI