Traffic Rules Violation: ट्रैफिक पुलिस दे रही 50 हजार रुपये जीतने का मौका, करना होगा केवल ये काम
Delhi Police Action on Traffic Rules Violation: दिल्ली पुलिस 1 सितंबर से यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. लेकिन इस बार ट्रैफिक पुलिस का साथ जनता देने जा रही है.
![Traffic Rules Violation: ट्रैफिक पुलिस दे रही 50 हजार रुपये जीतने का मौका, करना होगा केवल ये काम Traffic Rules violation in Delhi Police relaunch Traffic Prahari app on 1 September complainant will get up to 50 thousand rupees price money Traffic Rules Violation: ट्रैफिक पुलिस दे रही 50 हजार रुपये जीतने का मौका, करना होगा केवल ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/b242edff70bbaec4d5d971025f9e89891725071902561707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Traffic Rules Violation Monitoring App: दिल्ली पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक्शन प्लान भी बना लिया गया है. दिल्ली पुलिस के इस एक्शन प्लान में जनता भी भाग लेने वाली है. ट्रैफिक पुलिस को सही जानकारी देने पर लोग 50 हजार रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं.
ट्रैफिक पुलिस का एक्शन प्लान
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक प्रहरी एप को फिर एक बार लॉन्च करने के निर्देश दिए हैं. इस एप को दिल्लीवासियों के लिए 1 सितंबर से चालू किया जाएगा. उपराज्यपाल की ओर से ये कदम दिल्ली की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लिया गया है. इसके साथ ही इस योजना में जनता की भागीदारी भी बढ़ेगी.
ट्रैफिक पुलिस देगी 50 हजार रुपये का इनाम
ट्रैफिक प्रहरी एप के जरिए दिल्लीवासी यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना दिल्ली पुलिस को दे सकेंगे. इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा सही जानकारी देने वाले के लिए 50 हजार रुपये तक का इनाम देने का प्रावधान है. दिल्ली पुलिस की इस पहल के तहत हर महीने के टॉप 4 में आने वाले लोगों को इनाम राशि दी जाएगी.
दिल्ली पुलिस द्वारा हर महीने के 4 बेस्ट शिकायतकर्ताओं की लिस्ट निकाली जाएगी. इसमें टॉप पर आने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये, दूसरे स्थान वाले को 25 हजार रुपये, तीसरे स्थान वाले को 15 हजार रुपये और चौथे स्थान पर आने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये के इनाम दिया जाएगा.
क्या है ट्रैफिक सेंटिनल स्कीम (TSS)?
दिल्ली उपराज्यपाल द्वारा फिर एक बार शुरू की गई ये योजना ही ट्रैफिक सेंटिनल स्कीम है. इस योजना के तहत आम जनता ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक प्रहरी एप के जरिए रिपोर्ट भेज सकती है. पहले दिल्ली पुलिस द्वारा इस योजना के तहत साल पूरे सालभर की रिपोर्ट को देखते हुए पुरस्कार दिया जाता था. अब हर महीने चार व्यक्तियों को दिल्ली पुलिस इनाम देकर सम्मानित करेगी.
ट्रैफिक प्रहरी एप को गूगल प्ले स्टोर और IOS से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एप पर मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा. रिपोर्ट जर्द करने के लिए सभी जानकारी देनी होगी. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस आपकी भेजी गई रिपोर्ट को वेरिफाई करेगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)