Traffic Rules Violation Challan: ट्रैफिक रूल्स लोगों की सेफ्टी के लिए बनाए गए हैं. लेकिन अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो ट्रैफिक पुलिस उसका चालान काट सकती है. लेकिन कुछ लोग चालान से बचने के लिए अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट छुपा लेते हैं या किसी तरह की उससे कुछ छेड़छाड़ कर देते हैं. ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक, ऐसा करना भी नियमों के खिलाफ है. ऐसा करने पर भी चालान काटा जाता है.


केरल के इंस्पेक्टर का कमाल


केरल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति चालान कटने के डर से अपनी बाइक की नंबर प्लेट छुपाता नजर आता है. लेकिन इंस्पेक्टर की समझदारी की वजह से गाड़ी का नंबर कैप्चर हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.


दो बाइक सवार लोग ट्रैफिक पुलिस के आगे से तेजी से अपनी बाइक पर जा रहे होते हैं. दोनों बाइक सवार व्यक्ति में किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. वहीं जब इंस्पेक्टर चालान काटने के लिए फोन निकालता है, तभी पीछे बैठा व्यक्ति अपने एक हाथ से मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट छुपा लेता है. तब एक इंस्पेक्टर अपने मोबाइल फोन की बेहतर कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बाइक के आगे निकलने पर फोटो क्लिक कर लेता है और उस बाइक फोटो क्लिक करने के बाद अपने साथी पुलिसकर्मियों को भी दिखाता है.


नंबर प्लेट छुपाने पर कितने का चालान?


ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक, नंबर प्लेट को छुपाने या फिर किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने पर वाहन को जब्त किया जा सकता है. इसके साथ ही पुलिस ऐसा करने वालों का पांच हजार रुपये का चालान भी काट सकती है. अगर कोई भी व्यक्ति चालान कटने के डर से ऐसा करता है तो लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए और ट्रैफिक रूल्स का पालन करना चाहिए.


यह भी पढ़ें


77 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में देती है कितनी रेंज? एबीपी न्यूज़ के रिव्यू में पढ़ें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI