Traffic Rules Violation: पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, प्रयागराज उत्तर प्रदेश में एक महिला के शौक के चलते पुलिस ने कार का तगड़ा चालान काट दिया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक एसयूवी कार के बोनट पर बैठकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाते हुए दिख रही है. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए चालान काट दिया. जिसकी पूरी जानकारी में हमागे आपको देने जा रहे हैं.
गाड़ी के बोनट पर बैठकर बनाया वीडियो
खबर के मुताबिक, महिला का नाम वर्निका चौधरी है. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला को एक एसयूवी कार के बोनट पर बैठा हुआ देखा जा सकता है, जोकि एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर चलती हुई दिख रही है. वीडियो के तेजी से वायरल होते ही और पुलिस के संज्ञान में आते ही इस पर कड़ा एक्शन ले लिया गया है.
यातायात नियमों के उल्लंघन का है मामला
जमहिला के जिस वीडियो के चलते पुलिस ने एक्शन लिया है, उसमें महिला एक दुल्हन की तरह सजी-धजी दिख रही है. लेकिन गाड़ी के बोनट पर बैठकर महिला ने न केवल अपनी जान को खतरे में डाला, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य यात्रियों की सुरक्षा को भी दाव पर लगाया. जिसके चलते पुलिस को कार्रवाही करनी पड़ी.
बिना हेलमेट कर चुकी हैं बाइक की सवारी
हालांकि इस महिला पर पुलिस की नजर पहले से थी. जिसकी वजह इनका कुछ समय पहले का वीडियो है. जिसमें ये बिना हेलमेट के बाइक चलती हुई नजर आयी थी. तब से इन पर पुलिस की नजर थी.
लगा इतना तगड़ा जुर्माना
पुलिस ने जुर्माने के तौर पर इस महिला के ऊपर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 17,000 रुपये का चालान थमा दिया. जिसमें 16,500 रुपये का चालान एसयूवी गाड़ी के लिए और 1,500 रुपये का चालान टू-व्हीलर के लिए किया गया है.
यह भी पढ़ें :- जल्द आने वाली है महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 700 एसयूवी, मिलेगी जबरदस्त रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI